रणजी ट्रॉफी 2024-25, सेमीफाइनल: मुंबई के खिलाफ विदर्भ की अच्छी शुरुआत, ऐसा रहा पहला दिन
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024-5 सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं।
पहले सेमीफाइनल के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक केरल क्रिकेट टीम ने गुजरात क्रिकेट टीम के खिलाफ 206/4 का स्कोर बनाया है।
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ क्रिकेट टीम ने मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ 308/5 का स्कोर बनाते हुए अपनी अच्छी शुरुआत की है।
आइए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के बारे में जानते हैं।
पहला सेमीफाइनल
केरल ने पहले दिन गंवाए 4 विकेट
अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में केरल के कप्तान सचिन बेबी ने नाबाद अर्धशतक (69) लगाया।
उनके अलावा अक्षय चंद्रन, जलज सक्सेना और रोहन कुन्नुमल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।
इन तीनों बल्लेबाजों ने 30-30 रन बनाए।
केरल ने पहले दिन के दौरान 89 ओवर बल्लेबाजी की और गुजरात के गेंदबाजों के खिलाफ धीमी गति से बल्लेबाजी की है।
दूसरा सेमीफाइनल
बड़े स्कोर की ओर अग्रसर विदर्भ
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की टीम से ध्रुव शौरे (74) और दानिश मालेवार (79) ने उम्दा पारियां खेलीं।
उनके अलावा करुण नायर ने 45 रन का उपयोगी योगदान दिया। वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके।
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक क्रीज पर कप्तान यश राठौड़ (47) और विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षर वाडकर (13) बने हुए हैं।
पहले दिन विदर्भ ने 88 ओवर बल्लेबाजी की है।
सचिन बेबी
बेबी ने लगाया अपना 28वां प्रथम श्रेणी अर्धशतक
केरल के कप्तान बेबी ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का 28वां अर्धशतक लगाया।
वह 193 गेंदों पर 69 रन बनाकर फिलहाल क्रीज पर बने हुए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाए हुए हैं।
उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 99 मैच खेले हैं, जिसकी 156 पारियों में 5,600 से अधिक रन बनाए हैं।
वह 28 अर्धशतक के अलावा 14 शतक भी लगा चुके हैं।
अर्धशतक
ऐसी रही ध्रुव शौरे और दानिश मालेवार की अर्धशतकीय पारियां
विदर्भ क्रिकेट टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने आए शौरे ने 109 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन की उम्दा पारी खेली। अपने अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए।
नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए मालेवार ने 157 गेंदों में 79 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का भी निकला।
इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 51 रन की साझेदारी भी की।