Page Loader
रणजी ट्रॉफी 2022-23: फाइनल में सौराष्ट्र से भिड़ेगी बंगाल, जानिए दोनों टीमों का सफर और आंकड़े 
16 फरवरी से शुरू होगा फाइनल (तस्वीर: ट्विटर/@saucricket)

रणजी ट्रॉफी 2022-23: फाइनल में सौराष्ट्र से भिड़ेगी बंगाल, जानिए दोनों टीमों का सफर और आंकड़े 

Feb 14, 2023
04:57 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी 2022-23 के फाइनल में बंगाल क्रिकेट टीम का सामना सौराष्ट्र क्रिकेट टीम से होना है। ये खिताबी मुकाबला 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। सौराष्ट्र ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक को 4 विकेट से हराया था, वहीं बंगाल ने सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ 306 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। इस बीच दोनों टीमों के सफर और दिलचस्प आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

सौराष्ट्र 

ऐसा रहा सौराष्ट्र का सफर 

सौराष्ट्र ने तीन जीत और दो ड्रॉ के साथ 26 अंक जुटाए और एलीट ग्रुप-B में दूसरे स्थान पर रहे थे, वहीं क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने पंजाब को 71 रन से हराया था। ग्रुप मुकाबलों की बात करें तो सौराष्ट्र ने मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के खिलाफ अपने मैच जीते, जबकि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के विरुद्ध उन्हें हार झेलनी पड़ी। इनके अलावा सौराष्ट्र को असम और महाराष्ट्र के खिलाफ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था।

बंगाल 

बेहतरीन रहा बंगाल का सफर 

बंगाल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड क्रिकेट टीम को लगभग एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले एलीट ग्रुप-A में मौजूद बंगाल ने सात में से चार मैच जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इस बीच उन्हें सिर्फ ओडिशा के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस दौरान बंगाल ने उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बड़ौदा और हरियाणा के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

इतिहास 

रणजी में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन? 

बंगाल की टीम ने केवल दो बार खिताबी जीत हासिल की है। खास बात ये है कि टीम 12 बार उपविजेता रही है। अंतिम बार टीम ने खिताब जीत का स्वाद 1990 में रखा था। सौराष्ट्र (पूर्व में वेस्टर्न इंडिया और नवानगर) ने कुल तीन बार खिताब पर कब्जा जमाया है, जबकि सात बार उपविजेता रहे हैं। सौराष्ट्र आखिरी बार 2020 में जयदेव उनादकट की कप्तानी में विजेता बनी थी।

प्रदर्शन 

फाइनल में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें 

सौराष्ट्र के अर्पित वासवदा ने नौ मैचों में 75.09 की औसत और तीन शतक की मदद से 826 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने नौ मैचों में 29.87 की औसत से 41 विकेट लिए हैं। बंगाल से अनुस्तुप मजूमदार और सुदीप कुमार घरामी ने मौजूदा सीजन में क्रमशः 790 और 789 रन बना लिए हैं। गेंदबाजी में आकाशदीप ने नौ मैचों में 20.02 की औसत से 37 विकेट ले लिए हैं।