रणजी ट्रॉफी 2021-22, फाइनल: यशस्वी जायसवाल ने लगाया अर्धशतक, ऐसा रहा पहला दिन
मध्य प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में मुंबई ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक पांच विकेट खोकर 248 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक क्रीज पर सरफराज खान (40*) और शम्स मुलानी (12*) बने हुए हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन शानदार 78 रनों की पारी खेली है। आज के खेल पर नजर डालते हैं।
अर्धशतक से चूके पृथ्वी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के लिए कप्तान पृथ्वी शॉ और यशस्वी की सलामी जोड़ी ने 87 रनों की साझेदारी करके उम्दा शुरुआत दिलाई। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी अर्धशतक बनाने से चूक गए और 47 रन बनाकर तेज गेंदबाज अनुभव अग्रवाल की गेंद पर बोल्ड हो गए। लंच की घोषणा तक मुंबई ने पृथ्वी के विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए थे।
यशस्वी जायसवाल ने जारी रखा अपना शानदार फॉर्म
सेमीफाइनल की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले यशस्वी ने फाइनल में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने 163 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रन बनाए। वह भी अनुभव की गेंद पर कैच आउट हुए। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में यह लगातार चौथी पारी थी, जिसमें उन्होंने 50 से अधिक के स्कोर किए हैं। उनके पिछले चार स्कोर 78, 181, 100 और 103 हैं।
दूसरे सत्र में मुंबई ने गंवाए तीन विकेट
पहले सत्र में वर्चस्व बनाकर रखने वाली मुंबई के लिए दूसरे सत्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए अरमान जाफर 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा मुंबई को यशस्वी और सुवेद पारकर के भी झटके नियमित अंतराल पर लग गए। सुवेद ने 18 रनों का योगदान दिया। दूसरे सत्र की समाप्ति तक मुंबई का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 201 रन हो गया।
मध्य प्रदेश से अनुभव और सारांश ने लिए दो-दो विकेट
मैच के आखिरी सत्र में मुंबई को विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तमोरे के रूप में इकलौता झटका लगा। मध्यक्रम के बल्लेबाज हार्दिक 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सरफराज और शम्स ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की ओर से अनुभव अग्रवाल (2/56) और सारांश जैन (2/31) ने दो-दो विकेट लिए। वहीं कुमार कार्तिकेय (1/91) के खाते में एक सफलता लगी।