Page Loader
#KKRvRCB: राणा-रसेल की धुंआधार साझेदारी पर भारी पड़ा कोहली का शतक, RCB ने KKR को हराया

#KKRvRCB: राणा-रसेल की धुंआधार साझेदारी पर भारी पड़ा कोहली का शतक, RCB ने KKR को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Apr 20, 2019
12:02 am

क्या है खबर?

IPL 2019 के 35वें मैच में RCB ने KKR को 10 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने विराट कोहली (100) और मोईन अली (66) की बदौलत 213 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी KKR की शुरुआत बेहद खराब रही और 33 रनों पर ही उन्होंने तीन विकेट गंवा दिए थे। आंद्र रसेल (65) और नितीश राणा (85) की शानदार पारियों के बावजूद KKR को हार झेलनी पड़ी।

विराट कोहली

कोहली ने लगाया रिकॉर्डों की झड़ी वाला शतक

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 10 चौके और चार छक्कों की बदौलत 58 गेंदों में 100 रनों का पारी खेली। कप्तान के तौर पर IPL मे कोहली का यह पांचवा शतक था जबकि कोहली के अलावा केवल डेविड वॉर्नर, सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट मिलकर कप्तान के तौर पर 4 IPL शतक लगा सके हैं। एक ही टीम के लिए 5 IPL शतक लगाने वाले कोहली क्रिस गेल के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

कुलदीप यादव

कुलदीप ने फेंका कोलकाता के लिए दूसरा सबसे महंगा ओवर

कुलदीप यादव के लिए यह मैच बुरे सपने की तरह रहा। मोईन अली ने उनकी गेंद पर आउट होने से पहले उनके ओवर में 27 रन कूट दिए थे। अपने चार ओवरों में कुलदीप ने 59 रन लुटाए और मोईन अली का विकेट लिया। यह IPL इतिहास में कोलकाता के लिए दूसरी सबसे महंगी गेंदबाजी थी। कुलदीप से पहले 2013 में रयान मैक्लारेन ने 60 तो वहीं 2009 में मशरफे मुर्तजा ने 58 रन लुटाए थे।

जानकारी

स्पिनर के तौर पर कुलदीप ने की दूसरी सबसे महंगी गेंदबाजी

2016 में इमरान ताहिर ने 59 रन देकर सबसे महंगी स्पिन गेंदबाजी की थी और कुलदीप ने उनकी बराबरी कर ली है। 2016 में कर्ण शर्मा ने 57 तो वहीं 2017 में रविन्द्र जड़ेजा ने भी 57 रन लुटाए थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

IPL में सबसे ज़्यादा बार 200 का स्कोर बनाने वाली टीम बनी बैंगलोर

विराट कोहली (100) और मोईन अली (66) की बदौलत बैंगलोर ने 213 रनों का स्कोर खड़ा किया था। यह IPL में बैंगलोर का 17वां 200 का स्कोर था और उन्होंने 16 बार 200 का स्कोर बना चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स को पीछे छोड़ दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब ने 12 तो वहीं मुंबई इंडियंस ने 11 बार IPL में 200 का स्कोर खड़ा किया है। दिल्ली कैपिटल्स (6) ने सबसे कम बार 200 का स्कोर खड़ा किया है।

आंद्रे रसेल

रसेल ने लगाया इस सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

आंद्रे रसेल ने एक बार फिर धुंआधार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और मात्र 25 गेंदों में नौ छक्के और दो चौके की मदद से 65 रनों की पारी खेली। रसेल ने अपना पचासा मात्र 21 गेंदों में पूरा किया और इस सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। नितीश राणा (85) और रसेल ने 48 गेंदों में 118 रनों की साझेदारी की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।