बांग्लादेश के खिलाफ ये हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम, धोनी की वापसी संभव
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बाद अब भारतीय टीम को अगले महीने की शुरुआत से बांग्लादेश के खिलाफ घर में तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ के लिए 24 अक्टूर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है। इससे पहले आज हम आपको बताते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में किन 15 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है।
रोहित शर्मा कर सकते हैं कप्तानी, धवन को भी मौका मिलने की उम्मीद
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में विराट कोहली आराम कर सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी मिलना तय माना जा रहा है। वहीं बोर्ड इस सीरीज़ में एक बार फिर शिखर धवन पर भरोसा दिखा सकता है। हालांकि, वेस्टइंडीज दौरे पर धवन के बल्ले से रन नहीं निकले थे। वहीं केएल राहुल को रिज़र्व ओपनर के तौर पर टीम में जगह मिल सकती है। वैसे, राहुल मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
संजू सैमसन को मिल सकता है मौका, धोनी की वापसी संभव
हमारा मानना है कि टी-20 सीरीज़ में धोनी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। साथ ही हाल ही में विजय हजारे में दोहरा शतक जड़ने वाले संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है। हालांकि, ऋषभ पंत के चयन पर सभी की नज़रें रहेंगी, लेकिन हमारा मानना है कि उन्हें भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा। साथ ही चार नंबर के सबसे बड़े दावेदार श्रेयस अय्यर भी इस सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
शुभमन गिल भी हैं दावेदार, इन ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका
हमारा मानना है कि विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में युवा शुभमन गिल तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। वहीं ऑलराउंडर्स के तौर पर रविंद्र जडेजा और क्रुणाल पंड्या को मौका मिलने की उम्मीद है। स्पिन विभाग में वॉशिंग्टन सुंदर और राहुल चहर को भी मौका दिया जा सकता है। तेज़ गेंदबाज़ी में एक बार फिर युवा तिकड़ी पर भरोसा दिखाया जा सकता है। इसका मतलब है कि खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी एक्शन में दिख सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम
संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम- केएल राहुल, शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, एम एस धोनी (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंग्टन सुंदर, राहुल चहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद और दीपक चहर।
बांग्लादेश का भारत दौरा
बता दें कि अगले महीने 3 नवंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम घोषित नहीं हुई है। टी-20 सीरीज़ के मैच पहला टी-20- 3 नवंबर (दिल्ली) दूसरा टी-20- 7 नवंबर (राजकोट) तीसरा टी-20- 10 नवंबर (नागपुर) टेस्ट सीरीज़ के मैच पहला टेस्ट- 14-18 नवंबर (इंदौर) दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर (कोलकाता)
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम- शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिट्टन दास, सौम्या सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, असीफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफत सनी, मोहम्मद सैफुद्दीन, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और शफीउल इस्लाम।