Page Loader
पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी, लिखा- आगे बढ़ने पर लोग हाथ देते हैं
पृथ्वी शॉ को ठीक होने में लगेंगे 2 महीने (तस्वीर: ट्विटर/@NorthantsCCC)

पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी, लिखा- आगे बढ़ने पर लोग हाथ देते हैं

Aug 20, 2023
02:48 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (PCL) की चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पैर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'जब आप जिंदगी में आगे बढ़ते हैं तो लोग हाथ देते हैं और जब आप सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं तो हमेशा साथ छोड़ देते हैं।' रॉयल लंदन वनडे कप में नॉर्थहेम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए शॉ चोटिल हो गए थे। उन्होंने समरसेट के खिलाफ 244 रन बनाए थे।

प्रदर्शन

ठीक होने में लगेंगे 2 महीने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शॉ की वापसी में 2 महीने लग सकते हैं। नॉर्थम्पटनशायर ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा था, "डरहम के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते समय पृथ्वी के घुटने में चोट लग गई और आज सुबह प्राप्त स्कैन परिणामों से पता चला है कि चोट शुरुआत में उम्मीद से ज्यादा खराब है।" पृथ्वी ने 5 टेस्ट क्रिकेट की 9 पारियों में 339 रन, 6 वनडे में 189 रन और 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शून्य रन बनाए हैं।

ट्विटर पोस्ट

पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी