न्यूजीलैंड बनाम भारत: रवि शास्त्री ने किया कंफर्म, दूसरे टेस्ट के लिए शॉ फिट
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इससे पहले गुरुवार को रिपोर्ट्स आई थी कि युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का भी दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध हैं। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स में भारत के हेड कोच रवि शास्त्री ने शॉ के पैर की चोट से उबरने और पूरी तरह फिट होने की बात कही है।
दूसरे टेस्ट के लिए फिट हैं शॉ- शास्त्री
रवि शास्त्री ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "पृथ्वी मैच में खेलने के लिए तैयार हैं।" गुरुवार को शॉ ने अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने नेट पर पसीना बहाया। अभ्यास सत्र के दौरान रवि शास्त्री लगातार शॉ पर निगाह बनाए हुए थे और कप्तान विराट कोहली ने उन्हें कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। गुरुवार को शॉ को बाएं पैर में सूजन की शिकायत थी।
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए ईशांत
पहले टेस्ट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहने वाले ईशांत शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। शर्मा ने गुरुवार को अभ्यास सत्र में 20 मिनट तक गेंदबाजी की और फिर दर्द की शिकायत करने लगे। ईशांत को चेकअप के लिए भेजा गया है, लेकिन उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर होने वाले अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था। उनकी जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
क्या शॉ को लेकर रिस्क लेगा टीम मैनेजमेंट?
गुरुवार को शॉ का खेलना संदिग्ध लग रहा था और आज उन्हें मैच के लिए फिट बताया जा रहा है। पहले टेस्ट में उनकी बल्लेबाजी भी कुछ खास नहीं रही थी और बिना पूरी तरह फिट हुए उन्हें मैच में उताराना बड़ा रिस्क हो सकता है। शुभमन गिल इंडिया ए के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे और क्राइस्टचर्च में ही उन्होंने दोहरा शतक लगाया था। ऐसे में गिल दूसरे टेस्ट में मौका पा सकते हैं।
ईशांत और भुवनेश्वर के मामले में भारी पड़ा रिस्क लेना
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण बाहर चल रहे थे और उन्हें पूरी तरह से फिटनेस टेस्ट किए बिना भारतीय टीम में ले आया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में वापसी के साथ ही वह एक बार फिर चोटिल हो गए और दो महीने से बाहर चल रहे हैं। ईशांत शर्मा भी जनवरी में चोटिल हुए थे और उन्हें भी जल्दबाजी के कारण एक ही मैच बाद दोबारा चोटिल होना पड़ा है।