
बैन खत्म होने के तुरंत बाद होगी पृथ्वी शॉ की वापसी? चयन समिति ने दिए संकेत
क्या है खबर?
वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाज़ी का मिश्रण कहे जाने वाले भारत के युवा सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं।
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, शॉ बैन खत्म होने के तुरंत बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते दिख सकते हैं।
बता दें कि शॉ की वापसी के संकेत मुंबई क्रिकेट टीम के सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मिलिंद रेगे ने दिए हैं।
आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
बैन
15 नवंबर को खत्म हो रहा है पृथ्वी शॉ का बैन
बता दें कि प्रतिबंधित दवा के सेवन के मामले में आठ महीने का बैन झेल रहे पृथ्वी शॉ का प्रतिबंध 15 नवंबर को खत्म हो रहा है।
शॉ की वापसी पर क्रिकेट वेबसाइट ESPNcricinfo से बातचीत में मुंबई टीम की सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मिलिंद रेगे ने कहा कि शॉ 16 नवंबर से क्रिकेट खेल सकते हैं।
माना जा रहा है कि शॉ 17 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ मैच में खेलते दिख सकते हैं।
बयान
हम शॉ के चयन पर विचार करेंगे- मिलंद रेगे
मिलिंद ने कहा, "शॉ 16 नवंबर से क्रिकेट खेल सकते हैं। मैं किसी तरह का वादा नहीं कर सकता, लेकिन हम उनके चयन पर विचार ज़रूर करेंगे। वह एक प्रतिभावान और क्लासिकल बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने मुंबई के लिए काफी रन भी बनाए हैं।"
शॉ की प्रशंसा करते हुए उन्होंने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शॉ ने भारत के लिए टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। बीच में थोड़ा ब्रेक लगा है और अब उन्हें नई शुरुआत करनी होगी।"
चयन
अभी सिर्फ तीन मैचों के लिए हुआ है मुंबई की टीम का चयन
गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभी मुंबई की टीम का चयन सिर्फ तीन मैचों के लिए ही हुआ है। दरअसल, इसके पीछे का कारण मुंबई के लिए अहम खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलना है।
इस वक्त मुंबई के श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे भारत के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के साथ-साथ पृथ्वी शॉ भी टीम में वापसी कर सकते हैं।
प्रतिभा
बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं पृथ्वी शॉ
राइट हैंड बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने अपने हुनर का परिचय 14 साल की उम्र में ही दे दिया था, जब उन्होंने हैरिस शील्ड में 546 रनों की पारी खेली थी।
2018 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शॉ ने अपने पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया था। टेस्ट क्रिकेट के दो मैचों में शॉ ने 118.50 की औसत से 237 रन बनाए हैं।
प्रथम श्रेणी में शॉ के नाम 17 मैचों में 1,767 रन हैं।