Page Loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगनाननंदा और उनके परिवार से की मुलाकात, देखिए तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगनाननंदा और उनके माता-पिता से मिले (तस्वीर: X/@rpragchess)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगनाननंदा और उनके परिवार से की मुलाकात, देखिए तस्वीरें

Aug 31, 2023
08:58 pm

क्या है खबर?

शतरंज विश्व कप में रजत पदक जीतने वाले ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रगनाननंदा ने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 24 अगस्त को 18 वर्षीय प्रगनाननंदा को विश्व कप फाइनल में मौजूदा विश्व नंबर एक मैग्नस कार्लसन के हाथों टाईब्रेकर में 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा था। प्रगनाननंदा ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिलना एक बड़ा सम्मान था। मेरे और मेरे माता-पिता के लिए प्रोत्साहन के सभी शब्दों के लिए धन्यवाद सर।'

ट्वीट

पीएम मोदी ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज शाम सात बजे LKM में बहुत विशेष मेहमान आए। प्रगनाननंदा और उनके परिवार से मिलकर खुशी हुई। आप जुनून और दृढ़ता का परिचय देते हैं। आपका उदाहरण दिखाता है कि कैसे भारत का युवा किसी भी क्षेत्र में विजय प्राप्त कर सकता है। आप पर गर्व है!' बता दें कि प्रगनाननंदा विश्वनाथन आनंद के बाद विश्वकप फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री ने की तारीफ