IPL 2020 के लिए टाइटल स्पॉन्सर बनने की रेस में हैं पतंजलि समेत ये कंपनियां
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के आयोजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तेजी के साथ तैयारी कर रही है।
हालांकि, इस बीच वीवो का टाइटल स्पॉन्सर के रूप से हट जाना उनके लिए बड़ा झटका भी है।
बोर्ड को नए स्पॉन्सर की तलाश है और भारतीय कंपनी योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि टाइटल स्पॉन्सर करने के लिए बिड लगाने पर विचार कर रही है।
पतंजलि के अलावा और भी कई कंपनियां लाइन में लगी हैं।
बयान
IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनना चाहते हैं- पतंजलि प्रवक्ता
इकोनॉमिक टाइम्स ने रिपोर्ट किया है कि बाबा रामदेव IPL टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए विचार कर रहे हैं।
पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ET से कहा, "हम इस साल IPL टाइटल स्पॉन्सर करने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि हम अपनी कंपनी को ग्लोबल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं।"
कंपनी के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि वे BCCI को प्रपोजल देने के बारे में सोच रहे हैं।
कंपनियां
पतंजलि के अलावा भी कई कंपनियां हैं टाइटल स्पॉन्सर की रेस में
भले ही IPL का आयोजन भारत से बाहर होना है और इसमें दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं होगी, लेकिन फिर भी यह काफी बड़ा टूर्नामेंट है।
IPL में टीवी पर विज्ञापनों की भरमार होती है और इस साल केवल टीवी पर आने वाले टूर्नामेंट में विज्ञापनों का महत्व काफी बढ़ जाएगा।
पतंजलि के अलावा जियो, अमेजन, टाटा ग्रुप, ड्रीम 11, अडानी ग्रुप और BYJU जैसी कंपनियां टाइटल स्पॉन्सर बनने की रेस में हैं।
भरोसा
लगातार जनता के बीच अपना भरोसा खो रही है पतंजलि
बाबा रामदेव की आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि घरेलू उत्पादों की बिक्री करती है जिसमें टूथपेस्ट से लेकर नूडल्स तक शामिल हैं।
आयुर्वेद और नैचुरल प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी पिछले दो सालों से नूडल्स और बिस्किट में काफी नुकसान झेल रही है।
जून की शुरुआत में कोरोनिल किट को कोरोना की दवा बताकर भी कंपनी बुरे फंसी थी और बाद में उन्होंने इसे इम्यूनिटी बूस्टर बताया था।
मामले में कंपनी और रामदेव की खूब फजीहत हुई थी।
वीवो का करार
टाइटल स्पॉन्सर के लिए 440 करोड़ रूपये सालाना देती थी वीवो
VIVO ने 2018 से 2022 तक के लिए IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए BCCI को लगभग 2,190 करोड़ रुपये चुकाए थे।
हर साल IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए VIVO, BCCI को 440 करोड़ रुपये देती थी।
IPL का 13वां संस्करण इस साल 19 सितंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा।
53 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा।