न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित, मोहम्मद आमिर की हुई वापसी
तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर इमाद वसीम को 18 अप्रैल से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की आगामी टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है। विशेष रूप से ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में संन्यास से वापस लौटे थे और इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की योजनाओं का हिस्सा हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
4 साल बाद पाकिस्तान से टी-20 टीम में खेलेंगे आमिर
आमिर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अगस्त 2020 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच खेला था। उन्होंने अब तक 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 21.40 की औसत और 7.02 की इकॉनमी रेट के साथ 59 विकेट चटकाए हैं। इस बीच वह कोई 5 विकेट हॉल नहीं ले सके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। उन्होंने 2009 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
ऐसा है इमाद वसीम का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
35 वर्षीय इमाद ने अपना पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 15.18 की औसत से 486 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 6.26 की इकॉनमी रेट से 65 विकेट लिए हैं।
पहली बार टीम में चुने गए मोहम्मद इरफान और उस्मान खान के टी-20 के आंकड़े
मध्य क्रम के बल्लेबाज मोहम्मद इरफान ने 34 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 26.26 की औसत और 135.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 499 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। उस्मान ने अब तक 36 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसकी 36 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 1,207 रन बनाए हैं। उनकी औसत 38.93 और स्ट्राइक रेट 146.12 की रही है। इस खिलाड़ी ने अपने टी-20 करियर में 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
ऐसी है पाकिस्तान की टीम
एक बार फिर पाकिस्तानी टीम की कमान बाबर आजम संभालेंगे। उन्हें हाल ही में फिर से टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। आगामी सीरीज के लिए ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ियों को ही जगह मिली है। पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान और जमान खान।
18 अप्रैल से शुरू होगी टी-20 सीरीज
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, न्यूजीलैंड टीम 14 अप्रैल को पाकिस्तान पहुंचेगी और 16-17 अप्रैल को अभ्यास करेगी। इसके बाद सीरीज का पहला टी-20 मैच 18 अप्रैल, दूसरा मैच 20 अप्रैल को और तीसरा मैच 21 अप्रैल को खेला जाएगा। ये तीनों मैच रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद चौथा टी-20 मैच 25 और 5वां 27 अप्रैल को खेला जाएगा। ये दोनों मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेल जाएंगे।