विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन बोर्ड सख्त, बदल सकते हैं कप्तान और कोच
2019 क्रिकेट विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए अलग कप्तान और मुख्य कोच रखने के बारे में विचार कर रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सुव्यवस्थित सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि क्रिकेट समिति इस महीने के अंत में बैठक करेगी, जिसमें कप्तानी और विभिन्न प्रारूपों के लिए कोचिंग को विभाजित करने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। आइये जानते हैं कि क्या है पूरी खबर।
भविष्य की टीम बनाने के बारे में सोच रहा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
सूत्र ने न्यूज एजंसी से कहा, "पाकिस्तान को अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आठ टेस्ट मैच खेलने हैं। इसलिए बोर्ड इस बात से चिंतित है कि टेस्ट में टीम के प्रदर्शन को कैसे बेहतर बनाया जाए।" सूत्र ने आगे बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब भविष्य की टीम बनाने के बारे में सोच रहा है। ऐसे में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
टेस्ट और वनडे क्रिकेट के लिए अलग-अलग कप्तान और कोच बना सकता है पाकिस्तान बोर्ड
सूत्र ने आगे बताया कि पाकिस्तान को अगले साल होने वाले टी-20 एशिया कप और टी-20 विश्व कप से पहले सिर्फ तीन वनडे मैच खेलने हैं। जबकि इस बीच पाकिस्तान करीब 10 टी-20 मैच खेलेगा। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टेस्ट और वनडे क्रिकेट के लिए अलग-अलग कप्तान और कोच बनाने पर विचार कर रहा है। पाकिस्तान मौजूदा ICC रैंकिंग में टी-20 क्रिकेट में पहले नंबर पर हैं। वहीं वनडे रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में बदल सकते हैं कोच और कप्तान- सूत्र
सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक वसीम खान ने इसी महीने क्रिकेट समिति के सदस्य वसीम अकरम से मुलाकात की थी। वसीम अकरम ने मुलाकात में प्रबंध निदेशक को सलाह दी कि बोर्ड को सीमित ओवर की क्रिकेट में सरफराज और मिकी आर्थर की जोड़ी को बरकरार रखना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "बोर्ड अब टेस्ट क्रिकेट में अलग कप्तान और अलग कोच के साथ-साथ सहयोगी स्टाफ को नियुक्त करने के बारे में सोच रहा है।"
असद शफीक या अज़हर अली को मिल सकती है टेस्ट टीम की कप्तानी
कप्तान सरफराज अहमद और मुख्य कोच मिकी आर्थर के नेतृत्व में पाकिस्तान का टेस्ट में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। हाल ही में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने उन्हें टेस्ट सीरीज़ में मात दी है। मौजूदा रैंकिंग में पाकिस्तान सातवें नंबर पर है। ऐसे में बोर्ड बड़े बदलाव कर कोच और कप्तान को बदल सकता है। सूत्रों के अनुसार, अनुभवी बल्लेबाज़ असद शफीक या अज़हर अली को टेस्ट टीम की कप्तानी मिल सकती है।