ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू कर सकते हैं पाकिस्तान के 16 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर पाकिस्तान के 16 वर्षीय तेज़ गेंदबाज नसीम शाह डेब्यू कर सकते हैं। पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर और हेड कोच मिस्बाह उल हक को उम्मीद है कि नसीम ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं। बता दें कि नसीम को टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है।
हम चाहते हैं कि नसीम ऑस्ट्रेलियाई हालात में गेंदबाजी करें- मिस्बाह
वेबसाइट cricket.com.au ने मिसबाह उल हक के हवाले से लिखा है, "हम चाहते हैं कि नसीम ऑस्ट्रेलियाई हालात में गेंदबाजी करें। वहां का हालात उनकी मदद करेगा। हर कोई उन्हें लेकर रोमांचित है और हम भी देखना चाहते हैं कि वह ऑस्ट्रेलियाई हालात में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।" मिस्बाह ने आगे कहा, "नसीम के पास जो तेजी है, उससे वह सबको चौंका सकते हैं, लेकिन ऐसा तभी मुमकिन होगा जब वह सही जगह पर गेंद डालेंगे।"
अच्छी गति से तेज़ गेंदबाज़ी करते हैं नसीम शाह
राइट आर्म तेज गेंदबाज नसीम शाह की खासियत है कि वह तेज गति के साथ निरंतर गेंदबाज़ी कर सकते हैं। हाल ही में घरेलू क्रिकेट में नसीम ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है। नज़ीम तेज़ी और सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाज़ी करने में सक्षम हैं। 15 फरवरी 2003 को जन्मे नसीम ने पांच प्रथम श्रेणी मैचों में 18.70 की शानदार औसत से 17 विकेट लिए हैं। वहीं चार टी-20 में नसीम के नाम तीन विकेट भी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम- अजहर अली (कप्तान), असद शफीक, आबिद अली, बाबर आज़म, इमाम उल हक, हारिस सोहेल, इफतिखार अहमद, शान मसूद, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), मोहम्मद मूसा, शाहीन अफरीदी, यासिर शाह, नसीम शाह और इमरान खान।
3 नवंबर से शुरु होगा पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा
बता दें कि पाकिस्तान को अगले महीने 3 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। टी-20 सीरीज़ के मैच पहला टी-20- 3 नवंबर (सिडनी) दूसरा टी-20- 5 नवंबर (कैनबरा) तीसरा टी-20- 8 नवंबर (पर्थ) टेस्ट सीरीज़ के मैच पहला टेस्ट- 21-25 नवंबर (ब्रिस्बेन) दूसरा टेस्ट- 29 नवंबर से 3 दिसंबर (एडिलेड)