
आज ही के दिन 2007 टी-20 विश्व कप जीता था भारत, जानिए कहां हैं वो खिलाड़ी
क्या है खबर?
'24 सितंबर' वो तारीख जो भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट प्रशंसकों को हमेशा याद रहेगी।
आप भी सोच रहे होंगे कि हम अचानक ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो बता दें कि आज ही के दिन भारतीय टीम ने 2007 टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था।
यह तो सब जानते हैं कि भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 विश्व कप जीता था, लेकिन क्या आपको पता है कि विश्व कप जीतने वाले वो खिलाड़ी आज कहां हैं।
आइये जानें।
जानकारी
2007 टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम
भारतीय टीम- वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अजीत अगरकर, पीयुष चावला, हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा, दिनेश कार्तिक, इरफार पठान, रोहित शर्मा, आरपी सिंह और एस श्रीसंथ।
#1
हरियाणा पुलिस में DSP हैं फाइनल के हीरो जोगिंदर शर्मा
2007 टी-20 विश्व कप का नाम सुनते ही ज़ेहन में मिस्बाह उल हक और जोगिंदर शर्मा के चेहरे अपने आप आ जाते हैं।
अपनी गेंदबाज़ी से आखिरी ओवर में मिस्बाह उल हक को आउट कर विश्व कप का खिताब जिताने वाले जोगिंदर शर्मा उस मैच के बाद कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं दिखाई दिए।
जोगिंदर पिछले दो साल से पूरी तरह से क्रिकेट से दूर हैं और वर्तमान में हरियाणा पुलिस में DSP की पोस्ट पर कार्यरत हैं।
#2
वापसी की तैयारी कर रहे हैं तेज़ गेंदबाज़ एस श्रीसंथ
श्रीसंथ ने फाइनल मुकाबले में मिस्बाह का कैच पकड़कर भारत को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी।
वर्तमान में भले ही श्रीसंथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनकी जिंदगी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है।
श्रीसंथ IPL 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में दोषी सिद्ध होने के बाद आजीवन बैन कर दिए गए थे। हालांकि, फिलहाल उनका बैन खत्म कर दिया गया है। श्रीसंथ ने कई फिल्मों में भी काम किया है।
जानकारी
क्रिकेटर से सांसद बन गए हैं गौतम गंभीर
2007 टी-20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गौतम गंभीर ने भारत के लिए आखिरी मैच 2016 में खेला था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह राजनीति में आ गए और वर्तमान में पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद हैं।
एक्टिव प्लेयर
आज भी एक्टिव हैं ये खिलाड़ी
बता दें कि 2007 टी-20 विश्व कप के ज्यादातर खिलाड़ी आज भी क्रिकेट खेल रहे हैं।
रॉबिन उथप्पा और पीयुष चावला IPL में कोलकाता की टीम का हिस्सा हैं, तो कोलकाता के ही कप्तान दिनेश कार्तिक 2019 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
साथ ही यूसुफ पठान घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा और IPL में SRH की टीम का हिस्सा हैं, वहीं हरभजन सिंह CSK के लिए खेलते हैं।
इरफान पठान भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
भारतीय टीम
आज भी भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा और एमएस धोनी आज भी भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। धोनी जहां टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, वहीं रोहित तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं।
2019 क्रिकेट विश्व कप में रोहित ने अपनी बल्लेबाज़ी से इतिहास रच दिया था। हालांकि, धोनी जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
2007 विश्व कप में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले युवराज सिंह ने इसी साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है।
अन्य खिलाड़ी
परिवार को वक्त दे रहे हैं ये खिलाड़ी
2007 टी-20 विश्व कप में आरपी सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे।
आरपी आखिरी बार भारतीय टीम में 2011 में दिखे थे, वहीं घरेलू क्रिकेट में उन्होंने आखिरी मैच 2017 में खेला था। अब आरपी परिवार को वक्त दे रहे हैं।
अजीत अगरकर भी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से अपने परिवार को वक्त दे रहे हैं। वहीं वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट कॉमेंटेटर और IPL में कोच की भूमिका अदा कर रहे हैं।