
कोरोना वायरस: दक्षिण अफ्रीका में 60 दिनों तक नहीं खेली जाएगी क्रिकेट
क्या है खबर?
कोरोना वायरस ने पिछले एक हफ्ते में क्रिकेट की दुनिया को काफी ज़्यादा प्रभावित किया है।
लगातार क्रिकेट के आयोजन को रद्द या स्थगित किया जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब यह प्रभाव घरेलू क्रिकेट पर दिखना शुरु हो गया है।
भारत में घरेलू क्रिकेट पर रोक लगने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने भी सभी तरह के क्रिकेटों के आयोजन पर 60 दिनों तक की रोक लगा दी है।
क्रिकेट टूर्नामेंट
देश की दो मुख्य क्रिकेट टूर्नामेंट रहेंगी अधूरी
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका में इसे राष्ट्रीय आापदा घोषित कर दिया गया है।
इसके चलते देश में सभी तरह के क्रिकेट मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी गई है।
देश के दो मुख्य क्रिकेट टूर्नामेंट्स की समाप्ति में अभी चार हफ्तों का समय बचा हुआ था।
फ्रेंचाइजी वनडे कप सेमीफाइनल स्टेज में पहुंच चुका है तो वहीं चार दिवसीय फ्रेंचाइजी प्रतियोगिया में अभी दो राउंड खेले जाने बाकी हैं।
बयान
वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाएंगे हर जरूरी कदम- CSA एक्सीक्यूटिव
राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा द्वारा रविवार को कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित किए जाने के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने एक मीटिंग की।
रामाफोसा ने एक जगह 100 से ज़्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
CSA के एक्टिंग चीफ एक्सीक्यूटिव जैक्स फॉल ने कहा, "CSA प्रेसीडेंट द्वारा की गई घोषणा को गंभीरता से ले रही है और हम अपने स्तर पर वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे।"
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में खत्म क्रिकेटिंग सीजन, न्यू साउथ वेल्स को मिली शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी
शेफील्ड शील्ड के फाइनल के आयोजन को रद्द करने के साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने न्यू साउथ वेल्श को इसका खिताब दे दिया है।
इसके साथ ही CA ने देश में किसी भी तरह की क्रिकेट के आयोजन पर रोक लगा दी है जिससे 2019-20 सीजन की समाप्ति हो गई है।
घरेलू चैंपियनशिप प्लंकेट शील्ड के आखिरी दो राउंड को भी निलंबित कर दिया गया था और वेलिंग्टन को खिताब दे दिया गया था।
IPL
IPL स्थगित, भारत में निलंबित हुए सभी घरेलू मैच
भारत में भी कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन की तिथि को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है।
इसके बाद भारत में सभी महिला और पुरुष घरेलू क्रिकेट मैचों के आयोजन को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों को भी रद्द कर दिया गया था।