Page Loader
आलोचकों पर भड़के ऋषभ पंत, कहा- गिफ्ट में नहीं मिली भारतीय टीम में जगह

आलोचकों पर भड़के ऋषभ पंत, कहा- गिफ्ट में नहीं मिली भारतीय टीम में जगह

Sep 07, 2019
08:15 pm

क्या है खबर?

भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहुत कम समय में ही एम एस धोनी से तुलना की जाने लगी है। हालांकि, इस मामले में पंत का अलग ही मानना है। पंत ने बताया कि वह धोनी से प्रतिस्‍पर्धा के बजाय उनसे सीखने पर अधिक ध्‍यान दे रहे हैं। बॉम्‍बे टाइम्‍स को दिए इंटरव्‍यू में पंत ने धोनी के साथ अपने रिश्‍ते और ऑस्‍ट्रेलियाई टेस्‍ट टीम के कप्‍तान टिम पेन के साथ कहासुनी के बारे में बात की।

साक्षात्कार

मैं धोनी को अपना मेंटर मानता हूं- ऋषभ पंत

धोनी से तुलना के बारे में सवाल पर पंत ने कहा, "धोनी से तुलना के बारे में मैं नहीं सोचता। यह काफी मुश्किल है। यदि मैं उनसे सीख रहा हूं तो मैं उनके बराबर खड़ा होने के बारे में नहीं सोच सकता।" पंत ने आगे कहा, "मैं उन्‍हें अपना मेंटर मानता हूं। उन्‍होंने मुझे कई चीजें सिखाई हैं फिर चाहे वह बैटिंग हो या बैटिंग के लिए जाने से पहले वाला माइंडसेट। सबसे जरूरी दबाव के पलों में शांत रहना।"

बातचीत

मैं सीनियर से हमेशा सीखने पर विश्वास रखता हूं- पंत

पंत ने आगे कहा, "अगर मैं अभी यह सोचने लगा कि मुझे धोनी की जगह लेनी है, तो मेरे लिए प्रदर्शन कर पाना काफी मुश्किल होगा।" उन्होंने कहा, "21 साल की उम्र में अगर मैं यह‍ सोचना शुरू कर दूं कि मुझे टीम में धोनी की जगह लेनी है, तो यह मेरे लिए काफी कठिन हो जाएगा। मैं चीजों को आसान बनाए रखना चाहता हूं। मैं हमेशा अपने सीनियर से सीखते रहना चाहता हूं।"

भारतीय क्रिकेट टीम

गिफ्ट में नहीं मिली है भारतीय टीम में जगह- पंत

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पंत को लेकर काफी चर्चाएं होती हैं कि उन्हें कम उम्र में ही भारतीय टीम में जगह मिल गई है। इस बारे में पंत ने कहा, "एक खिलाड़ी के लिए जल्‍दी मौका मिलना अच्‍छी बात है। साथ ही मुझे कुछ भी मुफ्त में नहीं मिल रहा है, मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है और फिर भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई है। किसी ने मुझे यह गिफ्ट नहीं दिया है।"

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

टिम पेन के साथ जो हुआ वो काफी मजेदार था- पंत

पिछले साल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत टिम पेन के साथ कहासुनी को लेकर काफी चर्चाओं में रहे थे। साथ ही उनकी पिक पेन की फैमिली के साथ भी वायरल हुई थी। इस पर पंत ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह सब कैसे शुरू हुआ था, लेकिन वह काफी मजेदार था। मैं जब पेन के परिवार से मिला, तो उनकी मां ने मेरे साथ फोटो खिंचाई। साथ ही उनकी पत्‍नी ने भी बच्‍चों के साथ फोटो ली।"