IPL 2020: टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले नहीं खेला जायेगा ऑल स्टार IPL मैच
क्या है खबर?
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने NBA की तर्ज पर IPL ऑल स्टार मैच कराने का विचार बनाया था।
विचार आने के बाद से ही इसको लेकर चर्चा का बाजार गरम हो गया था, लेकिन अब इसके होने की उम्मीद खत्म हो चुकी है।
भले ही इस मुकाबले को ऑफिशियली कैंसिल नहीं किया गया है, लेकिन फ्रेंचाइजियों ने कंफर्म कर दिया है कि IPL शुरु होने से पहले तो यह मुकाबला नहीं होगा।
जानकारी
IPL की शुरुआत से पहले नहीं होगा ऑल स्टार मैच- IPL फ्रेंचाइजी ऑफिशियल
एक IPL फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा, "IPL शुरु होने से पहले यह गेम नहीं हो रहा है।" एक अन्य टीम के ऑफिशियल ने कहा कि BCCI ने उन लोगों के साथ कोई बातचीत नहीं की थी।
पहला कारण
मैच नहीं होने का पहला कारण!
ऑल स्टार मुकाबला नहीं होने का पहला कारण यह हो सकता है कि गेम के बारे में कायदे से विचार नहीं किया गया।
सबसे पहले तो फ्रेंचाइजियों से इस गेम के बारे में बात नहीं की गई और गेम को कराने पर विचार किया जाने लगा।
मैच की खबर आने के बाद से फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को रिलीज करने से हिचकिचा रही थीं क्योंकि सीजन शुरु होने से पहले उन्हें खिलाड़ियों के चोटिल होने का डर था।
दूसरा कारण
खिलाड़ियों की पेमेंट हो सकता है दूसरा कारण
खिलाड़ियों की पेमेंट कौन करेगा यह भी एक बड़ा सवाल है। भले ही भारतीय खिलाड़ी फ्री में खेलने को राजी हो जाएं, लेकिन विदेशी खिलाड़ी खेलने के लिए जरूर पेमेंट लेंगे।
जिस समय मैच कराए जाने की बात की जा रही है उस समय फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को प्रमोशनल कार्यक्रमों में ले जाने का काम करती है।
इसके अलावा यदि BCCI पैसे देने को राजी भी हो जाती तो भी कई चीजें साफ नहीं हो सकी थीं।
ऑल स्टार गेम
गांगुली के दिमाग की उपज है ऑल स्टार गेम
BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ही NBA की तर्ज पर IPL ऑल स्टार मुकाबला कराने का विचार रखा था।
इस मुकाबले में IPL की आठ टीमों में से 4-4 टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर दो टीम बनाई जाएगी।
इन्हीं दो टीमों के बीच ऑल स्टार मुकाबला खेला जाता जिससे चैरिटी के लिए पैसे इकट्ठा करने का प्लान था।
NBA हर साल ऑल स्टार मुकाबले का आयोजन करती है।
शेड्यूल
29 मार्च से खेला जाएगा IPL 2020
हाल ही में IPL 2020 का शेड्यूल घोषित किया गया है और लीग का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरु होगा।
सीजन का पहला मुकाबला मुंबई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।
इस सीजन के लीग चरण के मुकाबले 17 मई तक खेले जाएंगे और फाइनल 24 मई को खेला जाएगा।
इस बार केवल रविवार को एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे।