न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे टेस्ट की संभावित टीमें व पिच रिपोर्ट समेत पूरी जानकारी
न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का अंतिम टेस्ट शनिवार, 29 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 04:00 बजे से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में बुरी तरह हारने वाली भारतीय टीम इस टेस्ट को जीत कर सीरीज़ बराबर करना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड की नज़रें दूसरे टेस्ट को जीत कर सीरीज़ अपने नाम करने पर रहेंगी। क्राइस्टचर्च की पिच को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ का बोलबाला रहेगा।
टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड और भारत के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड और भारत के बीच हेड-टू-हेड में भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी है। दोनों टीमें इस फॉर्मेट में 58 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 21 टेस्ट भारत ने और 11 टेस्ट न्यूजीलैंड ने जीते हैं। वहीं, 26 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।
चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है कीवी टीम
दूसरे टेस्ट में पिच को देखते हुए केन विलियमसन प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर सकते हैं। स्पिनर एजाज़ पटेल की जगह इस टेस्ट में लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ नील वैगनर को मौका मिल सकता है। क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड अंतिम ग्यारह में चार तेज़ गेंदबाज़ों को शामिल कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और काइल जैमीसन एक्शन में दिख सकते हैं। ओपनिंग की ज़िम्मेदारी टॉम ब्लंडल और टॉम लाथम पर ही रहेगी।
कई बदलाव कर सकते हैं कप्तान विराट कोहली
पहले टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद कप्तान कोहली दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकते हैं। हनुमा विहारी की जगह इस टेस्ट में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है। इसके साथ ही ऑफ स्पिनर आर अश्विन की जगह तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव की टीम में वापसी हो सकती है। ओपनिंग पेयर में भी बदलाव किया जा सकता है। दूसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को जगह मिल सकती है।
जानिए पिच रिपोर्ट
क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड ने पिच पर काफी घास छोड़ी है। ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ों को यहां काफी मदद मिलेगी। इस पिच पर टॉस काफी अहम रहने वाला है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला करेगी।
न्यूजीलैंड और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- टॉम लाथम, टॉम ब्लंडल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, नील वैगनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा।
New Zealand vs India, Second Test: Dream XI and TV Info
बल्लेबाज़: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केन विलियमसन (उप-कप्तान), टॉम लाथम और रॉस टेलर। विकेटकीपर: ऋषभ पंत। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा। गेंदबाज़: जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, नील वैगनर और काइल जैमीसन। न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच आप शनिवार, सुबह 04:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखे सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।