चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपविजेता रही न्यूजीलैंड की टीम, जानिए कैसा रहा उसका सफर
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम उपविजेता रही। खिताबी मुकाबला में कीवी टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शिकस्त मिली।
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 254/6 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
सेमीफाइनल में मिचेल सेंटनर की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था।
ऐसे में इस संस्करण टीम के सफर पर एक नजर डालते हैं।
ग्रुप चरण
ग्रुप चरण में ऐसा रहा न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 60 रन से जीत दर्ज की थी। अपने दूसरे मैच में इस टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विरुद्ध 5 विकेट से जीत हासिल की थी।
अपने तीसरे मैच में कीवी टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 44 रन से हार मिली थी।
ग्रुप-A में टीम 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। पहले स्थान पर 3 जीत और 6 अंक के साथ भारतीय टीम थी।
सेमीफाइनल
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पार की दक्षिण अफ्रीका की चुनौती
सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 50 रन से हराया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रचिन रविंद्र (108) और केन विलियमसन (102) की शानदार शतकीय पारी के दम पर कीवी टीम ने 362/6 का स्कोर बना लिया था।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 312/9 का स्कोर ही बना पाई थी। डेविड मिलर (100) की बेहतरीन पारी भी प्रोटियाज टीम को जीत नहीं दिला पाई थी। मिचेल सेंटनर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे।
रन
इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन रचिन रविंद्र ने बनाए। इस सलामी बल्लेबाज ने 4 पारियों में 65.75 की औसत और 106.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 263 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 2 शतक लगाए।
टॉम लैथम ने 5 पारियों में 51.25 की औसत और 87.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 205 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118* रन रहा।
केन विलियमसन ने 5 पारियों में 200 रन बनाए।
विकेट
इन गेंदबाजों ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट मैट हेनरी ने लिए। उन्होंने 4 पारियों में 16.70 की शानदार औसत के साथ 10 विकेट अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/42 का रहा। उनकी इकॉनमी रेट 5.32 की रही।
हेनरी चोट के कारण फाइनल नहीं खेल पाए।
मिचेल सेंटनर ने 5 मैच की 5 पारियों में 26.66 की औसत और 4.80 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/43 का रहा। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की।