
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने डेनियल विटोरी की 11 नंबर जर्सी को किया रिटायर, जानें
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने सोमवार को अपने दिग्गज स्पिन गेंदबाज और पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को सम्मान देने के लिए उनकी 11 नंबर की जर्सी रिटायर की।
विटोरी के साथ-साथ न्यूजीलैंड ने अपने उन सभी खिलाड़ियों की जर्सी को रिटायर किया, जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 200 से ज्यादा वनडे मैच खेले हैं।
बता दें कि पूर्व कप्तान और दिग्गज गेदंबाज विटोरी ने सबसे ज्यादा (291) वनडे मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है और उनकी जर्सी का नंबर '11' था।
बयान
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर दी जानकारी
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोमवार को ट्वीट किया, "न्यूजीलैंड का 200 से अधिक वनडे में प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेटरों की जर्सी को विदाई दे दी गई है। डेनियल विटोरी ने सबसे ज्यादा 291 वनडे में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है और उनकी जर्सी का नंबर-11 था।"
ट्विटर पोस्ट
न्यूजीलैंड क्रिकेट का ट्वीट
Players that represent New Zealand in 200 ODIs have their shirt number retired. Daniel Vettori who wore number 11 has played the most ODIs for the BLACKCAPS with 291. pic.twitter.com/5oeGPKdnEK
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 5, 2019
जानकारी
डेनियल विटोरी का वनडे करियर
डेनियल विटोरी के नाम वनडे क्रिकेट के 295 मैचों में 31.72 की औसत से 305 विकेट हैं। इस दौरान विटोरी ने सिर्फ 4.13 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। इस फॉर्मेट में विटोरी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन केवल सात रन देकर पांच विकेट है।
टेस्ट क्रिकेट
टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा है डेनियल विटोरी का प्रदर्शन
गौरतलब है कि डेनियल विटोरी विश्व के उन तीन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट और 4,000 से ज्यादा रन हैं।
विटोरी के नाम क्रिकेट के इस प्रारंभिक फॉर्मेट के 113 मैचों में छह शतक और 23 अर्धशतक की बदौलत 4,531 रन और 362 विकेट हैं। विटोरी ने टेस्ट की एक पारी में 20 बार पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं।
विटोरी सबसे कम उम्र में टेस्ट खेलने वाले कीवी खिलाड़ी हैं।
जानकारी
14 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
टेस्ट चैंपियनशिप के तहत न्यूजीलैंड 14 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में खिलाड़ियों की जर्सी पर नाम और नंबर पर लिखे होंगे। बता दें कि एशेज सीरीज से यह नई परंपरा शुरु हुई है।
सवाल
क्या सचिन तेंदुलकर की भी जर्सी रिटायर करेगा BCCI?
हाल ही में जैसी ही टेस्ट क्रिकेट में भी खिलाड़ियों के जर्सी पर नाम और नंबर लिखे होने की खबर की पुष्टि हुई थी।
तो ऐसी खबरें आई थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को रिटायर कर सकता है।
हालांकि, BCCI ने अभी तक इसका कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है।