नेपाल बनाम UAE: मुहम्मद जवादुल्लाह ने वनडे में पहली बार लिए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में 7वें स्थान के लिए खेले गए मैच में नेपाल क्रिकेट टीम ने UAE क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराया।
इस मुकाबले में UAE के गेंदबाज मुहम्मद जवादुल्लाह ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।
उन्होंने 10 ओवर में 4.60 की इकॉनमी से 46 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
उन्होंने सलामी बल्लेबाज अर्जुन सऊद (1 रन), कप्तान रोहित पौडेल (4 रन) और भीम शर्की (1 रन) को पवेलियन की राह दिखाई।
डेब्यू
जवादुल्लाह ने डेब्यू मैच में लिए थे 2 विकेट
इससे पहले वनडे में जवादुल्लाह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/36 था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में यह कारनामा किया था।
जवादुल्लाह ने 9 जून, 2023 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली थी।
उन्होंने 4 वनडे की 4 पारियों में अब तक 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 34 रन देकर 1 विकेट लिया है।