Page Loader
नेपाल बनाम UAE: ऑलराउंडर करण केसी को मिलीं 3 सफलता, जानिए उनके आंकड़े
करण केसी को मिलीं 3 सफलता (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

नेपाल बनाम UAE: ऑलराउंडर करण केसी को मिलीं 3 सफलता, जानिए उनके आंकड़े

Jul 02, 2023
05:26 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में 7वें स्थान के लिए खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में UAE क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जहां कप्तान वृत्ति अरविन्द ने सर्वाधिक 44 रन की पारी खेली, वहीं नेपाल क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर करण केसी ने 8.5 ओवर में 36 रन देकर 3 सफलताएं अर्जित कीं। उन्होंने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज आसिफ खान का विकेट चटकाया। आसिफ खाता तक नहीं खोल सके।

प्रदर्शन

करण ने वनडे में बनाए हैं 345 रन

करण ने रोहन मुस्तफा (35 रन) और मुहम्मद जवादुल्लाह (1 रन) को भी पवेलियन की राह दिखाई। करण ने 45 वनडे की 45 पारियों में 24.83 की औसत और 5.24 की इकॉनमी से 69 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 3 बार 5 विकेट हाॅल भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/33 विकेट रहा है। उन्होंने 30 पारियों में 14.38 की औसत और 86.03 की स्ट्राइक रेट से 345 रन भी बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 42 रन है।