नीरज चोपड़ा ने शेयर की ट्रेनिंग की वीडियो, इंग्लैंड में जमकर बहा रहे हैं पसीना
भारतीय जेवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा की इंग्लैंड में ट्रेनिंग अच्छे से चल रही है। पिछले साल दिसंबर से ही ट्रेनिंग कर रहे नीरज ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कमर में लंबी रस्सी के सहारे लोहे का भारी टुकड़ा बांधकर दौड़ रहे हैं और साथ ही जेवलिन को लेकर थ्रो करने की पोजीशन में भी आ रहे हैं।
इस साल इन टूर्नामेंट्स में नजर आएंगे नीरज
नीरज को इस साल अगस्त में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और सितंबर में एशियन गेम्स में हिस्सा लेना है। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज पिछले साल राष्ट्रमंडल खेल में हिस्सा नहीं ले पाए थे। चोट के चलते वह अपना स्वर्ण बचाने नहीं उतर सके थे। 88.39 मीटर की पर्सनल बेस्ट थ्रो वाले नीरज का लक्ष्य अब 90 मीटर के बैरियर को छूने और इसे पार करने का है।
नीरज द्वारा शेयर किए गए वीडियो
🌅🏃♂️ pic.twitter.com/72VXFvSxXM
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) February 8, 2023