नीरज चोपड़ा अभ्यास के दौरान चोटिल, फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स से हुए बाहर
क्या है खबर?
टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं और वह नीदरलैंड्स में होने वाले फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स में भाग नहीं लेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया, "चोटें यात्रा का हिस्सा हैं, लेकिन यह कभी आसान नहीं होता है। हाल में मैंने प्रशिक्षण के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव का सामना किया। चिकित्सीय जांच के बाद मैंने और मेरी टीम ने ऐसे किसी भी जोखिम से बचने का फैसला किया है जो चोट को बढ़ा सकता है।"
ट्वीट
हाल ही में हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
ट्वीट में उन्होंने लिखा, "दुर्भाग्य से इसका मतलब है कि मुझे हेंगेलो में फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स से हटना होगा। मैं टूर्नामेंट की सफलता की कामना करता हूं। मैं रिकवरी कर रहा हूं और जून में ट्रैक पर वापस आने का लक्ष्य रखूंगा। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।"
हाल ही में नीरज अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने थे।