नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद जर्मनी क्यों चले गए?
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में रजत पदक जीतने के बाद स्वदेश नहीं लौटे और सीधे जर्मनी के लिए रवाना हो गए। दरअसल, वह पिछले लंबेे समय से कमर की चोट से जूझ रहे हैं और आगामी डायमंड लीग में हिस्सा लेने की संभावनाओं पर चिकित्सकों से सलाह लेने के लिए वहां गए हैं। इस दौरान यदि ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है तो वह अपना पूरा उपचार कराने के बाद ही भारत वापस लौटेंगे।
नीरज के चाचा ने की पुष्टि
नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने इंडिया टुडे से कहा, "नीरज सर्जरी की आवश्यकता पर निर्णय के लिए जर्मनी में डॉक्टरों से परामर्श करेंगे, जिसमें वह पिछले 12 महीनों से देरी कर रहे हैं और वह एक महीने से अधिक समय तक जर्मनी में ही रहेंगे।" नीरज पिछले एक साल से हर्निया की समस्या से जूझ रहे हैं, जिससे उनकी कमर में दर्द हो रहा है। पेरिस ओलंपिक में भी ग्रोइन की इस समस्या ने उन्हें काफी परेशान किया था।
नीरज ने 89.45 मीटर भाला फेंककर जीता रजत पदक
नीरज ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 89.45 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर रजत पदक पर कब्जा जमाया था। वह रजत पदक जीतने वाले एकमात्र एथलीट रहे हैं। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर जीता था। मुकाबले के बाद नीरज ने कहा था कि उनकी चोट ने उन्हें काफी परेशान किया है। ऐसे में अब उन्हें अपनी ग्रोइन की चोट की सर्जरी करानी ही पड़ेगी। इसके चलते वह जर्मनी रवाना हो गए।