IPL 2019: जानिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स में कौन है ज़्यादा मज़बूत
क्या है खबर?
मुंबई IPL की सबसे सफल टीमों में से एक है। IPL के इतिहास में मुंबई तीन बार इस लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी है। IPL 2019 में भी मुंबई काफी मज़बूत नज़र आ रही है।
वहीं दिल्ली अभी तक इस लीग का खिताब हासिल करने में नाकाम रही है, लेकिन इस साल ये टीम काफी मज़बूत नज़र आ रही है।
आज हम आपको दोनों टीमों की तुलना करके बताते हैं कि IPL 2019 में कौन ज़्यादा मज़बूत है।
बल्लेबाज़ी
दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी
IPL 2018 और 2019 की नीलामी में दिल्ली ने बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीद कर एक संतुलित टीम बनाई है।
DC में पृथ्वी शॉ, धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के रूप में वर्ल्ड क्लास टी-20 बल्लेबाज़ हैं। साथ ही दिल्ली के पास बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी भी हैं।
वहीं MI के पास टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाज़ हैं, लेकिन मिडिल में टीम रोहित शर्मा और पोलार्ड पर निर्भर है।
बल्लेबाज़ी के मामले में DC, मुंबई से बेहतर नज़र आ रही है।
ऑलराउंडर
दोनों टीमों के हरफनमौला खिलाड़ी
IPL 2019 में DC के पास क्रिस मॉरिस, कीमो पॉल, रदरफोर्ड और मुनरो के रूप में शानदार ऑलराउंडर हैं, लेकिन इन सब का एक साथ खेल पाना नामुमकिन है। हालांकि, हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल और राहुल तेवतिया निरंतर खेल सकते हैं।
वहीं मुंबई के पास हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। साथ ही पोलार्ड और कटिंग भी दोनों को अच्छा सपोर्ट कर सकते हैं।
प्लेइंग इलेवन के हिसाब से मुंबई के पास बेहतरीन ऑलराउंडर हैं।
व्यक्तिगत
दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाज़
स्पिन गेंदबाज़ के रूप में DC के पास संदीप, अमित मिश्रा, अक्षर, तेवतिया और जयंत जैसे गेंदबाज़ हैं। वहीं मुंबई के पास स्पिनर्स के रूप में मयंक और अन्य स्पिन ऑलराउंडर हैं। स्पिन गेंदबाज़ों के विकल्प में DC, मुंबई से आगे नज़र आ रही है।
तेज़ गेंदबाज़ी
दोनों टीमों के तेज़ गेंदबाज़
IPL के 12वें सीज़न में DC औऱ MI दोनों के पास बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों की फौज है।
DC में जहां कगीसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस मॉरिस, ईशांत शर्मा और आवेश खान जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं।
वहीं MI में भी जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, मैकलेनघन और बेहरनडार्फ के रूप में शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं।
तेज़ गेंदबाज़ों की तुलना में DC मुंबई से आगे नज़र आ रही हैं, क्योंकि दिल्ली रबाडा, बोल्ट और मॉरिस तीनों के साथ मैदान में उतर सकती है।
क्या आप जानते हैं?
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मीटिंग
DC और MI के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 22 मैचों में MI ने जहां 11 बार बाज़ी मारी है। वहीं DC को भी 11 मैचों में जीत मिली है।