
प्रसाद ने इन चार बल्लेबाजों और छह गेंदबाजों को बताया भारत के लिए बेस्ट बैकअप
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पिछले महीने ही अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली साफ कर चुके हैं कि कार्यकाल पूरा कर चुके लोगों का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
भले ही प्रसाद अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चार बल्लेबाजों और छह गेंदबाजों को बेस्ट बैकअप बताया है।
आइए जानें।
बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों को प्रसाद ने बताया बेस्ट बैकअप
भारतीय टीम के ओपनर्स पर बात करते हुए प्रसाद ने रोहित-मयंक के अलावा चार बल्लेबाजों के नाम लिए।
इन चार में दो बल्लेबाज कमबैक ट्रॉयल पर हैं तो वहीं दो लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं।
प्रसाद ने कहा, "यदि आप ओपनर्स की बात करें तो रोहित को हटाने के बाद आपके पास मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, अभिमन्यू ईश्वरन और प्रियांक पांचाल हैं। इनमें से कोई भी बल्लेबाज भारत के लिए खेल सकता है।"
बयान
गेंदबाजी बैकअप पर यह बोले प्रसाद
प्रसाद ने आगे कहा, "गेंदबाजी बैकअप पर बात करें तो हमारे पास आवेश खान, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, संदीप वारियर, ईशान पोरेल और बासिल थंपी हैं। इस तरह से भारतीय टीम को हर फॉर्मेट में मजबूत किया जा सकता है।"
पांचाल और ईश्वरन
कैसा रहा है पांचाल और ईश्वरन का प्रदर्शन?
गुजरात के ओपनर पांचाल का घरेलू करियर काफी शानदार रहा है।
29 वर्षीय बल्लेबाज ने 68 लिस्ट-ए मैचों में 40 की औसत के साथ 2,594 रन बनाए हैं। पांचाल ने इस दौरान चार शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
बंगाल के ओपनर ईश्वरन ने 57 लिस्ट-ए मैचों में 49 की औसत के साथ 2,656 रन बनाए हैं। ईश्वरन ने छह शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
पिछले रणजी सीजन में ईश्वरन ने 861 और पांचाल ने 898 रन बनाए थे।
शॉ-राहुल
शॉ और राहुल दिखा चुके हैं अपनी क्षमता
प्रसाद द्वारा लिए गए नामों में से पृथ्वी शॉ और केएल राहुल पहले ही अपनी क्षमता दिखा चुके हैं।
भारत के लिए अपने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले शॉ ने डोपिंग बैन के बाद दोहरा शतक लगाकर शानदार वापसी की है।
फिलहाल शॉ अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही वह भारतीय टीम में लौट सकते हैं।
राहुल ने ओपनर के तौर पर मिले मौके को दोनों हाथों से भुनाया है।
सैनी-सिराज
सैनी और सिराज को मिल चुका है भारतीय टीम में मौका
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 2019 में भारत के लिए अपना टी-20 और वनडे डेब्यू किया।
सैनी को भविष्य का स्टार माना जा रहा है और यदि वह लगातार मेहनत करते रहेंगे तो निश्चित तौर पर टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।
मोहम्मद सिराज को 2019 विश्व कप के लिए जगह बनाने के लिए उम्मीदवार माना जा रहा था, लेकिन निरंतरता नहीं दिखा पाने के कारण वह इस मौके से चूक गए।
अन्य गेंदबाज
अन्य गेंदबाजों का कैसा रहा है प्रदर्शन?
मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 23 वर्षीय आवेश खान ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL में खेलते हुए प्रभावित किया है।
2017 में IPL का एमर्जिंग प्लेयर अवार्ड जीतने वाले बासिल थंपी के नाम फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 72 विकेट हैं।
केरल के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज संदीप वारियर ने पिछले सीजन फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 44 विकेट लिए थे।
ईशान पोरेल ने अंडर-19 विश्व कप में ही अपनी प्रतिभा दिखाई थी।