एमएसके प्रसाद ने बताया, क्यों संजू सैमसन और शिवम दुबे को मिली भारतीय टीम में जगह
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई है। इसके साथ ही टी-20 सीरीज़ के लिए केरल के संजू सैमसन और मुंबई के शिवम दुबे को भारतीय टीम में जगह मिली है। टीम चयन के बाद चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया कि आखिर क्यों संजू सैमसन और शिवम दुबे को भारतीय टीम में चुना गया है।
विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत ही खेलेंगे- एमएसके प्रसाद
केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन के चयन पर एमएसके प्रसाद ने कहा, "संजू सैमसन को एक बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत ही खेलेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "पहले संजू के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी थी, लेकिन अब वह सुधार कर चुके हैं। उनकी इंडिया-ए की सीरीज शानदार रही थी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। हम उन्हें टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में देखते हैं।"
इस कारण भारतीय टीम में चुने गए शिवम दुबे
भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने शिवम दुबे के चयन पर कहा, "आपने देखा है कि पहले हमारे पास हार्दिक पांड्या थे, इसके बाद हमने विजय शंकर को आजमाया। हम सभी इस पर सहमत थे हमें जिस भूमिका के लिए खिलाड़ी चाहिए, उसमें शिवम दुबे फिट बैठता है।'' उन्होंने आगे कहा, ''शिवम आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाजी करता है। वेस्टइंडीज़ में भारत ए सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे (भारत ए के लिए) में उनका प्रदर्शन शानदार रहा।''
इस कारण नवदीप सैनी और भुवनेश्वर कुमार नहीं हैं भारतीय टीम का हिस्सा
वहीं दूसरी तरफ टीम से भुवनेश्वर कुमार के बाहर होने पर एमएसके प्रसाद ने कहा, ''अनुभवी तेज़ गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट से उबरकर अगली सीरीज (वेस्टइंडीज के खिलाफ) में वापसी कर सकते हैं। नवदीप सैनी उपलब्ध नहीं थे और इसलिए हमने शार्दुल ठाकुर को चुना।''
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टेस्ट और टी-20 टीम
भारतीय टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, साहा (विकेटकीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल, और ऋषभ पंत। भारतीय टी-20 टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दूबे और शार्दुल ठाकुर।
बांग्लादेश का भारत दौरा
बता दें कि अगले महीने 3 नवंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। टी-20 सीरीज़ के मैच पहला टी-20- 3 नवंबर (दिल्ली) दूसरा टी-20- 7 नवंबर (राजकोट) तीसरा टी-20- 10 नवंबर (नागपुर) टेस्ट सीरीज़ के मैच पहला टेस्ट- 14-18 नवंबर (इंदौर) दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर (कोलकाता)