एमएस धोनी की वापसी पर ड्वेन ब्रावो का बड़ा बयान, कहा- ज़रूर खेलेंगे टी-20 विश्व कप
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ब्रावो का मानना है कि धोनी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे और इसमें उन्हें कोई शक नहीं है।
गौरतलब है कि पूर्व कप्तान धोनी 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
आइये जानें ब्रावो ने क्या कुछ कहा।
टी-20 विश्व कप
धोनी 2020 टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे- ड्वेन ब्रावो
कैरेबियाई दिग्गज ड्वेन ब्रावो ने कहा, "धोनी ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है। वह ब्रेक पर हैं, इसलिए मुझे लगता है कि धोनी 2020 टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "धोनी ने कभी भी बाहर की चीज़ों को इस खेल में प्रभावित नहीं होने दिया है। उन्होंने हमें भी यही सिखाया है और हमेशा कहा है कि हमें कभी घबराना नहीं चाहिए और हमेशा अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखना चाहिए।"
वापसी
हाल ही में ब्रावो ने लिया है इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का फैसला
इंडियन प्रीमियर लीग में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने का ऐलान किया था।
शुक्रवार को ब्रावो ने कहा था कि वह वेस्टइंडीज़ के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चयन के लिए उपलब्ध हैं।
बता दें कि ब्रावो ने पहले पिछले साल भारत दौरे पर वेस्टइंडीज़ टीम में चयन न होने पर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
संन्यास
मैंने ऑफ-फील्ड राजनीति के कारण संन्यास लिया था- ब्रावो
ब्रावो ने कहा था, "मैं टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास का फैसला वापस ले रहा हूं। मैं टी-20 विश्व कप में उपलब्ध रहूंगा। अगर मुझे टीम में चुना जाता है तो मैं पूरी प्रतिबद्धता के साथ खेलूंगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं फिजिकल तौर पर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं अभी भी टीम के लिए योगदान दे सकता हूं। मैंने ऑफ-फील्ड राजनीति के कारण संन्यास लिया था। लेकिन अब लीडरशिप में बदलाव हुए हैं। यह वापसी के लिए सही समय है।"
भारतीय क्रिकेट टीम
2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं धोनी
धोनी ने 2019 विश्व कप के बाद सेना में समय देने के लिए वेस्टइंडीज दौरे से खुद को दूर रखा था। इसके बाद धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ में भी चयन प्रक्रिया से दूर रहे।
पिछले महीने संपन्न हुई बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भी धोनी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।
इसके साथ ही धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही सीमित ओवर की सीरीज़ से भी खुद को दूर रखा है।