Page Loader
क्रिकेट विश्व कप फाइनल ही नहीं, इस साल की ये चीजें भी सबको हमेशा रहेंगी याद

क्रिकेट विश्व कप फाइनल ही नहीं, इस साल की ये चीजें भी सबको हमेशा रहेंगी याद

लेखन Neeraj Pandey
Dec 29, 2019
06:39 pm

क्या है खबर?

साल 2019 समाप्त होने वाला है और इस साल क्रिकेट जगत ने काफी कुछ देखा। जैसा कि सबको पता होगा कि क्रिकेट विश्व कप 2019 का फाइनल इस साल का सबसे चर्चित मुकाबला रहा, लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारी चीजें क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिलीं। इस साल टेस्ट क्रिकेट में काफी कुछ देखने को मिला क्योंकि टॉप टीमों ने काफी टेस्ट खेला। एक नजर डालते हैं साल 2019 में क्रिकेट के पांच चर्चित चीजों पर।

#1

जब कैप्टन कूल ने खोया अपना कूल

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई को आखिरी तीन गेंदों पर आठ रनों की जरूरत थी। बेन स्टोक्स की चौथी गेंद को अंपायर उल्हास गांधी ने हाइट के आधार पर नो बॉल करार दिया, लेकिन लेग अंपायर से बात करके उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। चेन्नई के कप्तान धोनी इसी बात को लेकर नाराज हो गए और डगआउट से उठकर मैदान में पहुंच गए। धोनी ने दोनों अंपायरों से नाराजगी दर्ज की और स्टोक्स उन्हें शांत कराते दिखे।

#2

स्टोक्स से पार नहीं पा सके कंगारू

एशेज सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड पहली पारी में 67 रनों पर सिमट गया था और चौथी पारी में उन्हें 359 रनों का लक्ष्य मिला था। 286 रनों पर ही इंग्लैंड के नौ विकेट गिर गए थे, लेकिन स्टोक्स एक छोर पर जमे हुए थे। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए जेक लीच (1*) के साथ 80 रनों की नाबाद साझेदारी की और एक विकेट से इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई। स्टोक्स 135 रन बनाकर नाबाद रहे।

#3

IPL 2019 का रोमांचक फाइनल

IPL 2019 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने केरान पोलार्ड (41) की बदौलत 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। 18.2 ओवर्स तक चेन्नई ने पांच विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए थे और शेन वाटसन क्रीज पर मौजूद थे। वाटसन (80) आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए। आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी, लेकिन मलिंगा ने विकेट लेकर मुंबई को चैंपियन बना दिया।

#4

स्मिथ और लाबूशाने ने टेस्ट क्रिकेट में मचाया धमाल

स्टीव स्मिथ ने एशेज 2019 की सात पारियों में 774 रन बनाए। स्मिथ ने इस साल आठ टेस्ट की 13 पारियों में 965 रन बनाए और इस साल दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। एशेज के दौरान स्मिथ के कन्कूजन सब्सीच्यूट के तौर पर आने के बाद से मार्नस लाबूशाने इस साल 11 टेस्ट की 17 पारियों में 1,104 रनों के साथ सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

#5

जब मलिंगा ने फिर से ली चार गेंदों पर चार विकेट

मलिंगा ने 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए थे। इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में उन्होंने इसी कारनामे को दोहराया। इसके साथ ही मलिंगा (5) इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा हैट्रिक और दो बार लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए थे। मलिंगा 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने वाले भी पहले गेंदबाज बने थे।