बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे मोहम्मद नबी, अचानक लिया फैसला
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट के बाद क्रिकेट के इस प्रारंभिक फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। क्रिकेट की एक विश्वस्नीय वेबसाइट Cricbuzz में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, नबी चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। Cricbuzz के मुताबिक, इस खबर की जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर नजीम जार अब्दुरहिमजई ने दी।
बांग्लदादेश के खिलाफ टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे नबी- अफगानिस्तान टीम के मैनेजर
अब्दुरहिमजई ने कहा, "हां, नबी इस टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।" ऐसा माना जा रहा है कि नबी वनडे और टी20 क्रिकेट पर अधिक फोकस करने के कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे इस टेस्ट में पहली पारी में नबी शून्य पर आउट हुए थे। बता दें कि अफगानिस्तान का यह तीसरा टेस्ट मैच है और नबी इन तीनों मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं।
टी-20 क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं मोहम्मद नबी
34 वर्षीय मोहम्मद नबी टी-20 क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं। नबी ने टी-20 में अफगानिस्तान के साथ-साथ IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में नबी अफगानिस्तान के मुख्य खिलाड़ी होंगे। नबी दुनियाभर में टी-20 लीग खेलते हैं। इस फॉर्मेट के 224 मैचों में नबी के नाम 3,322 रन और 233 विकेट हैं। वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में नबी के नाम 1,161 रन और 69 विकेट हैं।
युवाओं को मौका देने के लिए टेस्ट से संन्यास ले रहे हैं मोहम्मद नबी
गौरतलब है कि मोहम्मद नबी ने अभी अपने टेस्ट से संन्यास लेने को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। ऐसे में हमारा मानना है कि नबी बढ़ती उम्र के कारण इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहे होंगे। 34 साल की उम्र में टेस्ट खेलना आसान नहीं होता है। ऐसे में हो सकता है कि अपने सफेद बॉल के करियर को और लंबा ले जाने के लिए नबी ने यह फैसला लिया हो।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अगला टेस्ट खेलेगी अफगानिस्तान
बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। पहली पारी में 342 रन बनाने के बाद खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के 133 रनों पर सात विकेट गिरा दिए हैं। बल्लेबाजी में शून्य पर आउट होने वाले नबी ने गेंदबाजी में दो विकेट अपने नाम कर लिए हैं। बता दें कि अफगानिस्तान इसके बाद अपना अगला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 नवंबर से देहरादून में खेलेगी।
मोहम्मद नबी का टेस्ट करियर
सीमित ओवर की क्रिकेट के शानदार ऑलराउंडर टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा कमाल नहीं कर सके हैं। नबी टेस्ट करियर का अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे हैं। टेस्ट में नबी के नाम अभी तक 25 रन और 6 विकेट हैं।