
मोहम्मद आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की संभावना, PCB चीफ ने दिया ऑफर
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी ने पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को लेकर अहम बात कही है। उन्होंने कहा है कि आमिर अब भी राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं बशर्ते वह संन्यास वापस ले लें।
आमिर ने दिसंबर, 2020 में सभी को चौंकाते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
आमिर ने संन्यास के लिए तत्कालीन मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनुस के साथ अपने मतभेदों का हवाला दिया था।
बयान
जिसने जुर्माना भरा है उसे अनुमति दी जानी चाहिए- सेठी
PCB चीफ ने कहा, "मैंने मैच फिक्सिंग के खिलाफ हमेशा कड़ा रुख अपनाया है। मेरा मानना है कि किसी भी सजायाफ्ता खिलाड़ी को बख्शा नहीं जाना चाहिए, लेकिन साथ ही एक खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से शुरुआत करने की अनुमति दी जानी चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरा मानना है कि जिसने जुर्माना भरा है उसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वापसी करने की अनुमति दी जानी चाहिए।"
बयान
मैं रमीज राजा के विचार से सहमत नहीं हूं- सेठी
सेठी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "आमिर को लगता है कि चयन समिति और पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा सहित PCB के पिछले शासन द्वारा उनके साथ उचित व्यवहार नहीं किया गया है।"
उन्होंने आगे कहा, "इस बारे में रमीज का मानना था कि जिसने भी क्रिकेट में भ्रष्टाचार किया है, उसे फिर से पाकिस्तान के लिए खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। लेकिन मैं इस विचार से सहमत नहीं हूं।"
बयान
आमिर ने 29 साल की उम्र में छोड़ दिया था टेस्ट क्रिकेट
आमिर ने 27 साल की उम्र में साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास सभी को हैरान कर दिया था।
इस कदम के बाद से ही वह बोर्ड के निशाने पर आ गए थे। क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ-साथ पाकिस्तान के कई पूर्व तेज गेंदबाजों ने भी उनकी कड़ी आलोचना की थी।
तब आलोचकों ने उन पर दुनिया भर में टी-20 फ्रेंचाइजी लीग खेलने को अधिक महत्व देने के लिए यह कदम उठाने का भी आरोप लगाया था।
रिपोर्ट
आमिर ने 2020 में खेला था अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच
आमिर ने आखिरी बार अगस्त, 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान पाकिस्तान की जर्सी पहनी थी। उसके बाद से वह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन की योजना में नहीं हैं।
पिछले कुछ वर्षों में आमिर फ्रेंचाइजी लीग खेलकर खुद को व्यस्त रखे हुए हैं। वह वर्तमान में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2023 में सिलहट स्ट्राइकर्स (SS) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
30 साल के आमिर ने लगभग दस साल तक पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली।
रिपोर्ट
आमिर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े
आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट मैचों में 2.86 की इकॉनमी और 30.48 की औसत से 119 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 6/44 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ चार बार पारी में पांच विकेट लिए थे।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 61 मैचों में 4.78 की इकॉनमी और 29.63 की औसत से 81 विकेट अपनी झोली में डाले।
50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 7.02 की इकॉनमी और 21.41 की औसत से 59 विकेट लिए थे।
फैक्ट
स्पॉट फिक्सिंग के चलते पांच साल का बैन झेल चुके हैं आमिर
आमिर पर साल 2010 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप साबित हुए थे जिसके बाद उन पर पांच साल का बैन लगा था। बैन पूरा करने के बाद उन्होंने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी।