पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
2019 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पाकिस्तान के लिए 2009 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले आमिर ने सीमित ओवर की क्रिकेट में अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए यह फैसला लिया है। हालांकि, 2010 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में पांच साल का बैन झेलने के कारण आमिर का टेस्ट करियर ज़्यादा लंबा नहीं है।
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात- मोहम्मद आमिर
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए आमिर ने कहा, "इस खेल के पारंपरिक फॉर्मेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। हालांकि, मैं अब सीमित ओवर की क्रिकेट में अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए टेस्ट क्रिकेट छोड़ रहा हूं।"
पाकिस्तान के लिए खेलना मेरा सबसे बड़ा सपना रहा- आमिर
आमिर ने कहा, "पाकिस्तान के लिए खेलना मेरा सबसे बड़ा सपना रहा। लेकिन अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप सहित सफेद गेंद की क्रिकेट की आगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए मैं टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "संन्यास का ऐलान करना आसान फैसला नहीं था। लेकिन मैं लंबे वक्त से इस बारे में सोच रहा था। पाकिस्तान के पास बेहतरीन युवा तेज़ गेंदबाज़ हैं। ऐसे में संन्यास लेने का यह सही वक्त है।"
आमिर का टेस्ट करियर
महज़ 17 साल की उम्र में पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले आमिर ने अपनी स्विंग गेंदबा़जी से कम समय में ही विश्व क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल कर लिया था। टेस्ट के 36 मैचों में आमिर के नाम 119 विकेट हैं। जिसमें चार बार उन्होंने एक पारी में पांच से ज़्यादा विकेट लिए हैं। हालांकि, 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग के कारण आमिर को पांच साल के लिए बैन कर दिया गया था।