
सिर्फ 9 रनों पर ऑलआउट हुई ये टीम, खाता भी नहीं खोल सके 9 बल्लेबाज़
क्या है खबर?
क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट टी-20 क्रिकेट यूं तो चौको और छक्कों के लिए जाना जाता है, लेकिन कभी-कभी टी-20 मैच भी एकतरफा हो जाते हैं।
क्रिकेट में एकतरफा मैच जहां एक टीम के लिए रिकॉर्ड्स की झड़ियों के साथ यादगार साबित होते हैं, वहीं दूसरी टीम के लिए भयावह सपना साबित होते हैं।
ऐसा ही एक टी-20 मैच मिज़ोरम और मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच देखने को मिला। जिसमें मिज़ोरम मात्र 9 रनों पर ढ़ेर हो गई।
जानकारी
9 रनों पर ऑलआउट हुई मिज़ोरम महिला क्रिकेट टीम
सीनियर महिला टी-20 लीग में मध्य प्रदेश के खिलाफ मिज़ोरम की पूरी टीम पहले खेलते हुए 13.5 ओवरों में सिर्फ 9 रनों पर ढ़ेर हो गई। जिसके जवाब में मध्य प्रदेश की महिला टीम ने 6 गेंदो में ही मैच जीत लिया।
प्रदर्शऩ
खाता भी नहीं खोल सके मिज़ोरम के 9 बल्लेबाज़
मध्य प्रदेश के खिलाफ सीनियर महिला टी-20 लीग में मिज़ोरम महिला क्रिकेट टीम सिर्फ 9 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इस मैच में मिज़ोरम महिला क्रिकेट टीम के 9 बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके। मिज़ोरम के लिए पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आई अपूर्वा भारद्वाज ने सबसे ज़्यादा 6 रन बनाएं।
अपूर्वा ने एक बाउंड्री के साथ 25 गेंदो में 6 रनों की पारी खेली। वहीं बाकी के तीन रन मिज़ोरम को अतिरिक्त के रूप में मिले।
मैच का लेखा-जोखा
114 गेंदे शेष रहते मध्य प्रदेश ने जीता मैच
मिज़ोरम से मिले 10 रनों के लक्ष्य को मध्य प्रदेश की महिला टीम ने पहले ओवर में ही हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच ये मैच पुदुचेरी के पलमायरा क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था।
इससे पहले मध्य प्रदेश ने 7 गेंदबाज़ों से गेंदबाज़ी कराई थी, जिसमें 6 गेंदबाज़ विकेट लेने में सफल रहे।
मध्य प्रदेश के लिए गेंदबाज़ तरंग झा ने 4 ओवरों में 23 गेंदे डॉट फेंकी। इसके साथ ही झा ने 4 विकेट भी लिए।
जानकारी
इससे पहले 24 रनों पर ऑलआउट हुई थी मिज़ोरम
सीनियर महिला टी-20 लीग में मिज़ोरम का खराब प्रदर्शन जारी है। इससे पहले पिछले मैच में केरल के खिलाफ मिज़ोरम की टीम महज़ 24 रन पर ढेर हो गई थी। उस मैच में मिज़ोरम को केरला ने 10 विकेट से हराया था।