मिस्बाह उल हक हो सकते हैं पाकिस्तान के नए कोच, माइक हेसन भी दौड़ में शामिल
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को क्रिकेट समिति की बैठक में मुख्य कोच मिकी आर्थर और पूरे सपोर्टिंग स्टाफ के कार्यकाल को न बढ़ाने का फैसला किया।
ऐसे में खबर है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच बन सकते हैं।
पाकिस्तानी अखबार 'द न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB मिस्बाह को यह जिम्मेदारी सौंप सकता है।
हेड कोच
माइक हेसन भी कोच बनने की रेस में हैं शामिल
पिछले साल बतौर हेड कोच IPL टीम KXIP से जुड़ने वाले माइक हेसन ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हेसन भी पाकिस्तान के कोच बनने की रेस में शामिल हैं।
पाकिस्तान के एक अन्य प्रमुख समाचार पत्र 'द नेशन' के मुताबिक, न्यूजीलैंड के पूर्व कोच हेसन पाकिस्तान टीम के हेड कोच बनने की रेस में सबसे ऊपर हैं।
बता दें कि हेसन ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए भी आवेदन किया है।
गेंदबाजी कोच
मोहम्मद अकरम बन सकते हैं पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद अकरम को बोर्ड गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंप सकता है। अकरम इससे पहले साल 2012 में पाक के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।
मोहम्मद अकरम ने पाकिस्तान के लिए 23 वनडे और 9 टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे में अकरम के नाम 19 विकेट और टेस्ट में अकरम के नाम 17 विकेट हैं।
बता दें कि अकरम फिलहाल PSL की फ्रेंचाइजी पेशावर जल्मी के हेड कोच हैं।
मुख्य कोच
कोच बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग ग्यारह हजार से ज्यादा रन बनाने वाले मिस्बाह लंबे वक्त तक पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे हैं।
मिस्बाह की कप्तानी में पाकिस्तान ने 56 में से 26 टेस्ट जीते और 11 टेस्ट हारे हैं। वहीं मिस्बाह के नेतृत्व में पाक ने 87 में से 45 वनडे मैच जीते हैं।
मिस्बाह के इन आंकड़ो को देखते हुए वह मुख्य कोच बनने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
जानकारी
15 अगस्त को खत्म हो रहा है मिकी आर्थर का कार्यकाल
बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच मिकी आर्थर, बॉलिंग कोच अजहर महमूद, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और ट्रेनर ग्रांट लुडेन के कार्यकाल को न बढ़ाने का फैसला किया। इन सभी का कार्यकाल 15 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
कोच
2016 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच हैं आर्थर
बता दें कि मिकी आर्थर 2016 से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच हैं। 2016 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद जब वकार यूनुस ने हेड कोच के पद से इस्तीफा दिया था। उसके बाद ही आर्थर मुख्य कोच बने थे।
आर्थर के नेतृत्व में पाकिस्तान ने 2017 चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीता था। लेकिन उसके बाद से पाकिस्तान टीम ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब प्रदर्शन किया है।