
मिस्बाह उल हक बन सकते हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा अपनाए जाने वाले नए मॉडल के तहत पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता की दोहरी भूमिका में दिख सकते हैं।
बता दें कि मिस्बाह को ही पाकिस्तान टीम के अभ्यास शिविर के लिए 'कैम्प कमानडेंट' नियुक्त किया गया है। यह शिविर 22 अगस्त से सात सितंबर तक लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में चलेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह को यह दोहरी जिम्मेदारी मिल सकती है।
जानकारी
अभ्यास कैंप के लिए मिस्बाह ने किया है खिलाड़ियों का चयन
रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह ने इस ट्रेनिंग कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया है। साथ ही वह खुद उन्हें कोचिंग भी देंगे। ऐसे में ये मिस्बाह के लिए कोच और चयनकर्ता की दोहरी भूमिका में खुद को साबित करने का टेस्ट हो सकता है।
विचार
PCB कर रही है तीन नए मॉडल पर विचार
PCB के पहले मॉडल के तहत, एक चेयरमैन और 3-4 सदस्यीय समिति शामिल है।
वहीं दूसरे मॉडल में एक मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति और छह प्रांतों की टीमों के मुख्य कोचों को चयनकर्ताओं की अतिरिक्त भूमिका देना शामिल है, जिन्हें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश मुख्य चयनकर्ता को करनी होगी।
तीसरे मॉडल में, सिर्फ एक व्यक्ति ही मुख्य चयनकर्ता और मुख्य कोच की भूमिका निभाएगा, जिसे सभी छह प्रांतों की टीमों के मुख्य कोच रिपोर्ट करेंगे।
जानकारी
PCB ने तीसरे मॉडल को अपनाने का किया फैसला
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार डॉन के मुताबिक, PCB सूत्रों का कहना है कि बोर्ड ने तीसरे मॉडल को अपनाने का फैसला किया है, जो पाकिस्तानी टीम की हार की दशा में विशेष अथॉरिटी या व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराने में भी मददगार होगा।
मुख्य कोच
कोच बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग ग्यारह हजार से ज्यादा रन बनाने वाले मिस्बाह लंबे वक्त तक पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे थे।
मिस्बाह की कप्तानी में पाकिस्तान ने 56 में से 26 टेस्ट जीते और 19 टेस्ट हारे। वहीं मिस्बाह के नेतृत्व में पाक ने 87 में से 45 वनडे मैच जीते हैं।
मिस्बाह के इन आंकड़ो को देखते हुए वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने के सबसे बड़े दावेदार भी माने जा रहे हैं।
क्या आप जानते हैं?
15 अगस्त को खत्म हुआ मिकी आर्थर का कार्यकाल
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच मिकी आर्थर, बॉलिंग कोच अजहर महमूद, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और ट्रेनर ग्रांट लुडेन के कार्यकाल को न बढ़ाने का फैसला किया। इन सभी का कार्यकाल 15 अगस्त को समाप्त हुआ है।
अंतर्राष्ट्रीय करियर
मिस्बाह उल हक का अंतर्राष्ट्रीय करियर
पाकिस्तान के लिए 2001 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मिस्बाह ने 75 टेस्ट मैचों में 46.62 की औसत से 5,222 रन बनाए हैं। जिसमें 10 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे क्रिकेट के 162 मैचों में मिस्बाह के नाम 43.40 की औसत से 5,122 रन हैं। जिसमें 42 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं टी-20 क्रिकेट के 39 मैचों में मिस्बाह ने 37.52 की औसत और सिर्फ 110.21 के स्ट्राइक रेट से 788 रन बनाए हैं।