IPL 2019 Final: चौथी बार खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगी मुंबई और चेन्नई, जानें संभावित टीमें
IPL 2019 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रविवार 12 मई को रात 07:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इन्टरनेश्नल स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL में ये दोनों टीमें 3-3 बार इस लीग का खिताब जीत चुकी हैं। ऐसे में जो भी फाइनल मुकाबला जीतेगा वो चौथी बार IPL का खिताब अपने नाम करेगा। आइये जानते हैं कि इस महत्वपूर्ण मैच में दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड
MI और CSK के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इसमें मुंबई, CSK से काफी आगे है। दोनों टीमों ने इस लीग में 27 मैच खेले हैं, जिसमें 16 मैच मुंबई ने जीते हैं, तो सिर्फ 11 मैचों में चेन्नई को जीत मिली है।
एक बदलाव के साथ चेन्नई का सामना कर सकती है मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है। तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव, चार नंबर पर ईशान किशन और पांच नंबर पर पोलार्ड बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। 6 नंबर पर क्रुणाल पंड्या और सात नंबर पर हार्दिक पंड्या फिनिशर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। पिच को देखते हुए जयंत यादव की जगह मिचेल मैक्लेंघन को मौका मिल सकता है। लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह भी एक्शन में दिखेंगे। स्पिन की ज़िम्मेदारी राहुल चहर पर हो सकती है।
सेम टीम के साथ उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई ने अपने पिछले मैच यानी दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। ऐसे में वह सेम टीम के साथ मुंबई का सामना कर सकती है। टॉप-3 में एक बार फिर फैफ डू प्लेसिस, शेन वाटसन और सुरेश रैना खेल सकते हैं। चार नंबर पर अंबाती रायडू, पांच नंबर पर रविंद्र जडेजा और 6 नंबर पर धोनी का खेलना तय है। इसके बाद ड्वेन ब्रावो फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है एक और मौका
हैदराबाद की पिच को देखते हुए इस मैच में भीतेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है। इसके साथ ही हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और दीपक चहर एक बार फिर अंतिम 11 का हिस्सा हो सकते हैं।
CSK और MI की संभावित प्लेइंग इलेवन
CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन- शेन वाटसन, फैफ डू प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर और इमरान ताहिर। MI की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, मिचेल मैक्लेंघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा।
CSK बनाम MI: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, सुरेश रैना और शेन वॉटसन। विकेटकीपर- एम एस धोनी (उप-कप्तान)। 2 ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो और क्रुणाल पंड्या। गेंदबाज़- जसप्रीत बुमराह, दीपक चहर, इमरान ताहिर (उप-कप्तान) और राहुल चहर। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।