साउथ अफ्रीका: स्मिथ के डायरेक्टर बनने के बाद अब मार्क बाउचर का अंतरिम कोच बनना तय
मुश्किल दौर से गुज़र रही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए एक और राहत की खबर आई है। पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के साउथ अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर बनने के बाद अब पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ मार्क बाउचर का साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बनना तय माना जा रहा है। क्रिकेट वेबसाइट ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक कार्यवाहक क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ जल्द ही मार्क बाउचर को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त करने की घोषणा करेंगे।
जैक कैलिस को बनाया जाएगा बल्लेबाज़ी कोच
रिपोर्ट में कहा गया है कि साउथ अफ्रीका के वर्तमान अंतरिम टीम निदेशक इनोक नकवे का भी अपने पद पर बने रहने की उम्मीद है। बाउचर और नकवे एकसाथ साउथ अफ्रीका क्रिकेट के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर व पूर्व कप्तान जैक कैलिस को भविष्य में टीम का बल्लेबाज़ी कोच नियुक्त किया जा सकता है। बता दें कि ग्रीम स्मिथ IPL 2019 तक ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर रहेंगे।
मैं हमेशा दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को संकट के समय में मदद देना पसंद करूंगा- स्मिथ
साउथ अफ्रीका क्रिकेट का डायरेक्टर बनने के बाद ग्रीम स्मिथ ने अपने बयान में कहा था कि वह हमेशा कठिन समय में साउथ अफ्रीका क्रिकेट की मदद करना पसंद करेंगे। उन्होंने आगे कहा था, "मैं अभी भी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को लेकर उतना ही ऊर्जावान हूं जितना कि पहले हुआ करता था। आने वाले हफ्तों में काफी काम किया जाना है और मैं अपने कार्यकाल में सकारात्मक चीजें करना पसंद करूंगा।"
सिर्फ तीन महीने के लिए ही डायरेक्टर बनें हैं स्मिथ
बता दें कि पूर्व कप्तान स्मिथ सिर्फ तीन महीनों के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के डायरेक्टर पर पर रहेंगे। दरअसल स्मिथ को अगले साल होने वाले IPL में कमेंट्री करनी है और इसी कारण उन्हें इससे पहले ही इस पद को छोड़ना होगा। स्मिथ के कार्यकाल में साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के खिलाफ घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलना है। इसके बाद साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीमित ओवर की सीरीज़ खेलना है।
दुनिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं मार्क बाउचर
साउथ अफ्रीका के लिए 1997 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मार्क बाउचर 1998, 2000 और 2006 में साउथ अफ्रीका के 'प्लेयर ऑफ द ईयर' रहे हैं। बाउचर के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा डिस्मिसेल्स करने का भी रिकॉर्ड है। साउथ अफ्रीका के लिए 147 टेस्ट में बाउचर के नाम 5,515 रन और 555 डिस्मिसेल्स हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के 295 मैचों में बाउचर ने 4,686 रन और 425 डिस्मिसेल्स किए हैं।