Page Loader
एशेज, पांचवां टेस्ट: मार्नस लाबुशेन ने 10.98 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
मार्नस लाबुशेन ने 82 गेंदों पर बनाए 9 रन (तस्वीर: ट्विटर/@marnus3cricket)

एशेज, पांचवां टेस्ट: मार्नस लाबुशेन ने 10.98 की स्ट्राइक रेट से की बल्लेबाजी, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

Jul 28, 2023
09:52 pm

क्या है खबर?

केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे एशेज 2023 के 5वें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 82 गेंदों पर 10.98 की स्ट्राइक रेट से 9 रन बनाए। मार्क वुड ने उन्हें जो रूट के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही लाबुशेन एशेज की एक पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट से (न्यूनतम 75 गेंदों का सामना) बल्लेबाजी करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।

प्रदर्शन

टेस्ट में 53.09 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं लाबुशेन

कार्ल रैकमैन ने 1991 में सिडनी में 8.82 और 1929 में रॉन ऑक्सेनहैम ने मेलबर्न में 8.86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। 1978 में जॉन मैकलीन ने मेलबर्न में 12.98 और 1979 में ग्राहम येलोप ने सिडनी में 14.16 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। लाबुशेन ने 43 टेस्ट की 75 पारियों में 53.94 की औसत और 53.09 की स्ट्राइक रेट से 3,776 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक और 11 शतक भी लगाए हैं।