बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने सोमवार देर रात यह जानकारी दी। करुणारत्ने ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे और उसके बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा।
पहले मैच के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे मलिंगा- करुणारत्ने
वनडे सीरीज़ के आगाज़ से पहले टीम की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने कहा, "लसिथ मलिंगा पहला मैच खेलेंगे। इसके बाद वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। उन्होंने मुझे यही बताया है।" आगे करुणारत्ने ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्होंने चयनकर्ताओं से क्या कहा, लेकिन उन्होंने मुझे यही बताया कि वह सीरीज़ का सिर्फ पहला मैच खेलेंगे।" बता दें कि वनडे से संन्यास के बाद मलिंगा श्रीलंका के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
4 गेंदो में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं लसिथ मलिंगा
अपने स्लिंगी एक्शन और दमदार यार्कर गेंदबाज़ी से विश्व क्रिकेट में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले मलिंगा ने वनडे के 225 मैचों में 335 विकेट अपने नाम किए हैं। 2007 वर्ल्ड कप में मलिंगा ने जो किया था वह अदभुत था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में मलिंगा नेे लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। श्रीलंका के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में मलिंगा तीसरे नंबर पर हैं।
टी-20 के विशेषज्ञ गेंदबाज हैं मलिंगा
2006 में श्रीलंका के लिए पहला टी-20 मुकाबला खेलने वाले मलिंगा अपने अजीब एक्शन की वजह से इस फॉर्मेट के विशेषज्ञ गेंदबाज हैं। इंटरनेशनल मुकाबलों की बात करें तो मलिंगा के नाम 73 मैचों में 97 विकेट हैं और वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले शाहिद अफरीदी से महज़ एक विकेट दूर हैं। बता दें कि 110 मैचों में 154 विकेट झटकने वाले मलिंगा IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
2020 टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 से भी संन्यास लेंगे मलिंगा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने हाल ही में बताया था कि वह वनडे से संन्यास के बाद भी टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। मलिंगा ने बताया था कि उनका मकसद अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप खेलना है। हाालंकि, 2020 टी-20 विश्व कप के बाद वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे। बता दें कि 2019 क्रिकेट विश्व कप से पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।