पिछले 10 साल से घर नहीं गए हैं लसिथ मलिंगा, बेहद गरीबी में जी रहे माता-पिता
श्रीलंका के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा शुक्रवार, 26 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे। अपने स्लिंगी एक्शन और दमदार यार्कर गेंदबाज़ी से विश्व क्रिकेट में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले मलिंगा दुनिया के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार किए जाते हैं। लेकिन यह बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि मलिंगा पिछले दस सालों से अपने घर नहीं गए हैं। साथ ही उनके माता-पिता बेहद गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
पिछले दस साल से अपने घर नहीं गए हैं लसिथ मलिंगा
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में क्रिकेट खेलने वाले दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा पिछले दस साल से अपने घर नहीं गए हैं। गाले के रथगामा गांव में स्थित मलिंगा के छोटे से घर के बाहर कोई डोर बेल या नेम प्लेट तक नहीं लगी है। वहीं मलिंगा के माता और पिता बेहद गरीबी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। मलिंगा की मां स्वर्णा और उनके पिता घर में ही सिलाई का काम करते हैं।
घर में नहीं है मलिंगा की कोई फोटो
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मलिंगा के घर में उनकी तस्वीरों से सजा सिर्फ एक फोटो फ्रेम है। जिसमें मलिंगा श्रीलंका की प्रैक्टिस किट पहने हुए हैं। रिपोर्ट में मलिंगा की मां ने कहा, "मलिंगा किसी दौरे पर गए हुए थे, लेकिन एक रात अचानक मुझे मलिंगा की बहुत याद आई। मैंने पूरे घर में उसकी फोटो तलाशी, लेकिन नहीं मिली। अचानक मुझे एक मैगजीन मिली, जिसमें मलिंगा की फोटो थी। मैंने उसे फाड़कर दीवार पर लगा दिया।"
पिछले चार महीनों से मलिंगा को नहीं देखा- मलिंगा की मां
मलिंगा की मां ने कहा, "मैंने पिछले चार महीनों से मलिंगा को नहीं देखा, लेकिन अब हमें इसकी आदत हो चुकी है। शायद वह कुछ ज़्यादा ही व्यस्त रहते हैं या फिर उन्हें कोलंबो की लाइफ पसंद आ गई है।" मलिंगा की मां स्वर्णा ने आगे कहा, "मलिंगी की खुशी में ही हम खुश हैं। एक बार मैं कोलंबो गई थी, वहां मेरा तीसरा बेटा भी रहता है। लेकिन हम यहीं खुश हैं। मुझे वहां की भीड़भाड़ अच्छी नहीं लगती।"
'बचपन में पढ़ने में बहुत तेज़ थे मलिंगा'
मलिंगा की मां ने बताया कि मलिंगा बचपन में पढ़ने में बहुत तेज़ थे। इसीलिए उन्होंने अपने वहां के टॉप कॉलेज (महिंदा कॉलेज) में उनको इनरोल कराया था। लेकिन उनको नहीं पता था कि उस कॉलेज में क्रिकेट भी होता है। मलिंगा ने कॉलेज में ही क्रिकेट को अपने करियर के रूप में चुना था। उन्होंने कहा, "मलिंगा सबुह फ्रेश कॉलेज जाता था, लेकिन जब वापस आता था, तो बहुत थका होता था। मेरे पूछने पर वह बहाने बनाता था।"
बिना मां को बताए गॉल क्रिकेट क्लब के लिए खेलने लगे थे मलिंगा
स्वर्णा ने आगे बताया कि वह जानती थी कि मलिंगा झूठ बोल रहा है, लेकिन जब तक उसने अच्छे अंक प्राप्त किए, तब तक उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता था। उन्होंने आगे बताया कि मलिंगा ने उनसे यह बात भी नहीं बताई थी कि उन्होंने गॉल क्रिकेट क्लब के लिए खेलना शुरू कर दिया है। मलिंगा की मां ने कहा, "हमारे गांव या किसी रिश्तेदार में कोई भी क्रिकेटर नहीं है। हम अब उसे सिर्फ टीवी पर देखते हैं।"
पहले प्रथम श्रेणी मैच में मलिंगा ने लिए थे आठ विकेट
बता दें कि मलिंगा ने पहली बार लेदर की गेंद से महिंदा कॉलेज में गेंदबाज़ी की थी। लेकिन उसके सिर्फ दो साल बाद ही उन्होंने अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में आठ विकेट लेकर सभी को हैरान दिया था। इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में विकेटों की झ़ड़ी लगा दी और सिर्फ 15 साल में ही दुनिया के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाने लगे। अब मलिंगा, बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर वह अपने वनडे करियर को विराम दे देंगे।
4 गेंदो में 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं लसिथ मलिंगा
अपने स्लिंगी एक्शन और दमदार यार्कर गेंदबाज़ी से विश्व क्रिकेट में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले मलिंगा ने वनडे के 225 मैचों में 335 विकेट अपने नाम किए हैं। 2007 वर्ल्ड कप में मलिंगा ने जो किया था वह अदभुत था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में मलिंगा नेे लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। श्रीलंका के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में मलिंगा तीसरे नंबर पर हैं।