काइल मेयर्स ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 500 रन पूरे किए, जानिए उनके आंकड़े
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की ओर से काइल मेयर्स ने 2 रन बनाते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 500 रन पूरे कर लिए। वह 20 गेंदों पर 125 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। अक्षर पटेल ने उन्हें अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया।
ऐसे रहे हैं मेयर्स ने टी-20 आंकड़े
मेयर्स टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज के 17वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह सबसे ज्यादा रन (498) बनाने के मामले में 8वें स्थान पर हैं। उन्होंने 27 टी-20 की 26 पारियों में 20.92 की औसत और 134.44 की स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 73 रन है। मेयर्स ने 29 नवंबर, 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
ऐसे रहे हैं टेस्ट और टी-20 के आंकड़े
मेयर्स ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत (73), बांग्लादेश क्रिकेट टीम (55) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (51) के खिलाफ अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 18 टेस्ट में 32.72 की औसत और 61.22 की स्ट्राइक रेट से 949 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। 28 एकदिवसीय की 26 पारियों में उन्होंने 25.38 की औसत और 85.16 की स्ट्राइक रेट से 660 रन बनाए हैं। वनडे में भी उन्होंने 2 अर्धशतक और 2 शतक जड़े हैं।