स्कॉटलैंड के दिग्गज खिलाड़ी काइल कोएट्जर ने छोड़ी नेशनल टीम की कप्तानी
स्कॉटलैंड के दिग्गज क्रिकेटर काइल कोएट्जर ने अपनी टीम की कप्तानी छोड़ दी है। 38 साल के बल्लेबाज कोएट्जर ने 110 मैचों में स्कॉटलैंड की कप्तानी की है। उन्होंने बीते शुक्रवार को UAE के खिलाफ बार कप्तानी की थी। कोएट्जर की कप्तानी में बीते साल स्कॉटलैंड ने टी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। स्कॉटलैंड की टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में भी खेलती नजर आएगी।
देश की कप्तानी करना सौभाग्य की बात- कोएट्जर
कप्तानी छोड़ने के बाद अपने बयान में कोएट्जर ने कहा कि उनके लिए अपने देश की कप्तानी करना सौभाग्य की बात है। उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने समय को अच्छे तरीके से याद करूंगा। मैं इस बात को लेकर गर्व महसूस करता हूं कि आज हम कहां हैं और मैं इस बात को लेकर और उत्सुक हूं कि अगले लीडर के अंडर में हम और कहां जा सकते हैं।"
ऐसा रहा है कोएट्जर का करियर
कप्तान के रूप में कोएट्जर ने 45 वनडे मैचों में लगभग 43 की औसत के साथ 1,829 रन बनाए हैं। उन्होंने 41 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पांच अर्धशतकों की बदौलत 846 रन भी बनाए हैं। यदि पूरे करियर की बात करें तो उन्होंने 73 वनडे मैचों में 2,877 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक पांच शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। 70 टी-20 मैचों में उन्होंने 1,495 रन बनाए हैं।
जुलाई में हो सकती है नए कप्तान के नाम की घोषणा
क्रिकेट स्कॉटलैंड द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक जुलाई में नेपाल और नामीबिया के खिलाफ होने वाले क्रिकेट विश्व कप लीग 2 सीरीज से पहले नए कप्तान की घोषणा की जाएगी। इस निर्णय में कोच, सीनियर खिलाड़ी और स्कॉटलैंड के अंतरिम हेड ऑफ परफॉर्मेंस शामिल होंगे। इसके बाद स्कॉटलैंड को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ दो टी-20 और एक वनडे मैच की सीरीज भी होस्ट करनी है।
कोएट्जर द्वारा हासिल की गई बड़ी उपलब्धियां
कोएट्जर सबसे अधिक मैच जीतने वाले स्कॉटलैंड के कप्तान हैं। उन्होंने अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 में भी स्कॉटलैंड की कप्तानी की है। 2013 में उन्होंने गॉर्डन डुरमोंड की जगह लेकर कप्तानी शुरु की थी। बीते साल उन्होंने स्कॉटलैंड को टी-20 विश्व कप के क्वालीफाइंग राउंड से आगे पहुंचाया था। वह स्कॉटलैंड के खिलाफ सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने स्कॉटलैंड के लिए तीसरे सबसे अधिक मैच खेले हैं।