जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम में दिखेगा यह युवा विकेटकीपर, चीफ सेलेक्टर ने दिए संकेत
2014 में एम एस धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने कई विकेटकीपरों को टीम में मौका दिया है। इस बीच कार्तिक, नमन ओझा, साहा और ऋषभ पंत सफेद जर्सी में भारत के लिए खेलते दिखे हैं, लेकिन जल्द ही इस सूची में एक और नाम जुड़ने वाला है। आंध्रा के लिए विकेटकीपिंग करने वाले केएस भरत जल्द ही भारतीय टीम में दस्तक दे सकते हैं। जानिए कौन हैं केएस भरत।
रणजी ट्रॉफी में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं केएस भरत
आंध्रा के लिए बतौर विकेटकीपर खेलने वाले भरत को जन्म 3 अक्टूबर, 1993 को हुआ था। भरत ने 2015 में आंध्रा के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाया था। रणजी के इतिहास में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले भरत पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं। रणजी में शानदार प्रदर्शन के बाद भरत का चयन 2018 में इंडिया ब्लू के लिए हुआ। IPL के पिछले सीज़न में दिल्ली ने भरत को 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।
टेस्ट टीम में जगह बनाने के बेहद करीब हैं केएस भरत- मुख्य चयनकर्ता
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत टेस्ट टीम में जगह बनाने के बेहद करीब हैं। प्रसाद ने कहा, "केएस भारत ने इंडिया 'ए' के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उसने पिछली तीन सीरीज़ में तीन शतक लगाए, और 50 शिकार किए। यह एक शानदार बात है। भरत टेस्ट टीम में जगह बनाने के बहुत करीब है।"
इंडिया 'ए' के लिए भारत ने किया था शानदार प्रदर्शन
पिछले एक साल में भरत ने इंडिया 'ए' के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इस बीच भरत ने 11 अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 41 कैच और छह स्टंपिग के साथ बल्ले से 686 रन भी बनाए। भरत ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की 'ए' टीमों के खिलाफ मैच खेले। भरत बल्ले से टेकनिकली साउंड होने के साथ-साथ बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं। इंडिया 'ए' के लिए खेलते हुए उन्होंने ऐसा कर के भी दिखाया है।
केएस भरत का घरेलू करियर
भरत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 65 मैचों में 38.75 की औसत से 3,798 रन बनाए हैं। जिसमें आठ शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भरत के नाम 222 कैच और 27 स्टंपिंग हैं। वहीं लिस्ट ए के 46 मैचों में भरत के नाम 29.11 की औसत से 1,281 रन हैं। जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए में भरत ने 52 कैच और 11 स्टंपिंग भी की हैं।