IPL 2019: क्रिस गेल ने केएल राहुल को बताया कोहली से बेहतर, जानें क्या कुछ कहा
IPL 2019 में अपने आखिरी लीग मैच में CSK को हराने के बाद KXIP के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने साथी खिलाड़ी केएल राहुल की जमकर तारीफ की। राहुल की तारीफ करते हुए गेल ने यहां तक कह दिया कि उन्होंने अबतक जितने भी क्रिकेटरों के साथ ओपनिंग की है, राहुल उनमें से सर्वश्रेष्ठ ओपनर हैं। आपको बता दें कि क्रिस गेल सिर्फ IPL में ही मैकुलम, दिलशान, गांगुली, और कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के साथ ओपनिंग कर चुके हैं।
मैं जितने ओपनर्स के साथ खेला राहुल उनमें सर्वश्रेष्ठ- क्रिस गेल
मैच के बाद क्रिस गेल ने कहा, "आज की जीत का हीरो गेल नहीं केएल राहुल है। मैं जितने भी ओपनर्स के साथ खेला हूं, राहुल उनमें सर्वश्रेष्ठ हैं। हमारे बीच गज़ब का तालमेल है। मैंने हमेशा कहा है कि राहुल भारत के अगले सुपर स्टार हैं।" आगे गेल ने कहा, "राहुल ने लगातार दूसरी बार KXIP के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाए। मैं राहुल को 2019 विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं।"
इसका मतलब है कि गेल ने राहुल को बताया कोहली से बेहतर
केएल राहुल को सर्वश्रेष्ठ ओपनर बताने का मतलब है कि गेल राहुल को विराट कोहली से बेहतर मानते हैं। गौरतलब है कि क्रिस गेल RCB के कप्तान विराट कोहली के साथ IPL के कई मैचों में पारी की शुरुआत कर चुके हैं। IPL की 54 पारियों में गेल और कोहली मिलकर 52.33 की औसत से 2,512 रन बना चुके हैं। इनमें ज़्यादातर रन तब बने जब इन दोनों ने पारी की शुरुआत की है।
पिछले 2 साल से केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं गेल
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल पिछले दो सालों से किंग्स इलेवन पंजाब के लिए केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं। पिछले साल गेल और राहुल ने मिलकर 551 रन बनाए थे। वहीं इस साल 13 मैचों में इन दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 500 रन बनाए हैं। इस सीज़न में राहुल ने पंजाब के लिए सबसे ज़्यादा 593 रन बनाए हैं। वहीं गेल ने 13 मैचों में 490 रन बनाए हैं।
टी-20 के शानदार खिलाड़ी हैं केएल राहुल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल टी-20 के शानदार खिलाड़ी हैं। राहुल ने RCB के लिए भी गेल के साथ बल्लेबाज़ी की है। लेकिन RCB के लिए राहुल मिडिल में बल्लेबाज़ी करते थे। राहुल की मौजूदा फॉर्म और आक्रामक खेलने के अंदाज़ के कारण ही गेल ने राहुल को सर्वश्रेष्ठ ओपनर कहा होगा। पिछले दो सालों में कई मौको पर राहुल ने गेल से भी ज़्यादा विस्फोटक पारी खेली है। और दोनों साल गेल से ज़्यादा रन बनाए हैं।