IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स ने इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी को बनाया अपना फील्डिंग कोच
IPL 2020 शुरु होने में लगभग दो महीने का समय बचा है और सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को मजबूत करने में लगी हैं। पिछले कुछ समय में कई टीमों के कोचिंग स्टॉफ में बदलाव देखने को मिला है। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने अब इग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स फोस्टर को अपना फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। 39 वर्षीय यह खिलाड़ी इस साल KKR के नई कोचिंग स्टॉफ का हिस्सा होगा।
2001 में फोस्टर ने किया था इंटरनेशनल डेब्यू
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज फोस्टर ने 2001 में मोहाली में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेेब्यू किया था। अपने करियर में उन्होंने सात टेस्ट में 226 रन बनाए। 11 वनडे मैचों में फोस्टर ने छह पारी में बल्लेबाजी की और 41 रन बनाए। पांच टी-20 मैचों में फोस्टर के बल्ले से 37 रन निकले। फोस्टर ने 289 फर्स्ट-क्लास मुकाबले खेले और 13,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं।
KKR ने बदला है कोचिंग स्टॉफ
KKR ने इस साल जैक्स कैलिस की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को अपना हेडकोच बनाया है। मैकुलम ने IPL के पहले संस्करण में KKR के लिए खेलते हुए 158 रनों की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के ही पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स को फ्रेंचाइजी ने अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फोस्टर इस नए रोस्टर से जुड़ने वाले ताजा नाम हैं।
KKR ने कमिंस को बनाया सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी
KKR ने इस साल की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदकर IPL इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को पांच करोड़ 25 लाख रूपये की कीमत में खरीदा। टॉम बैंटन और क्रिस ग्रीन के रूप में उन्होंने दो युवा विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा है।
29 मार्च से शुरु होगा IPL का 13वां सीजन
IPL के 13वें संस्करण की शुरुआत 29 मार्च से होगी और सीजन का फाइनल मुकाबला 24 मई को मुंबई में खेला जाएगा। इस सीजन केवल छह मैचों की शुरुआत ही शाम चार बजे से होगी और रात को होने वाले मैच 08:00 बजे से शुरु होंगे। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कुछ टॉप खिलाड़ी IPL की शुरुआत मिस कर सकते हैं क्योंकि उस समय वे नेशनल ड्यूटी पर होंगे।