
IPL 2019 Match 9: अश्विन और रोहित में होगी जंग, जानें संभावित टीम और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
IPL 2019 का 9वां मैच शनिवार, 30 मार्च को शाम 04:00 बजे से किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा।
इस सीज़न में दोनों टीमों ने फिलहाल 1-1 जीत दर्ज कर रखी है। पंजाब की नज़रे जहां अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज करने पर रहेंगी। वहीं मुंबई इस सीज़न की लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी।
आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
आंकड़े
दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
IPL के इतिहास में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें, तो इस लीग में दोनों टीमों ने कुल 22 मैच खेले हैं, जिसमें 10 मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते हैं, तो वहीं 12 मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है।
अगर पिछले साल यानी IPL 2018 में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले साल मुंबई ने दोनों मैच में पंजाब को हराया था।
KXIP की बल्लेबाज़ी
टॉप ऑर्डर पर निर्भर रहती है किंग्स इलेवन की बल्लेबाज़ी
किंग्स इलेवन पंजाब ने पहला मैच जीतने के बावजूद दूसरे मैच में टीम में कई बदलाव किए थे। दूसरा मैच हारने के बाद मुंबई के खिलाफ इस मैच में भी KXIP प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है।
इस मैच में भी केएल राहुल और क्रिस गेल पारी की शुरूआत कर सकते हैं। तीन नंबर पर मयंक अग्रवाल का खेलना तय है। टॉप ऑर्डर ही इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है।
व्यक्तिगत
डेविड मिलर पर निर्भर रहेगा मिडिल ऑर्डर
चार नंबर पर युवा सरफराज अहमद का खेलना तय है। इसके बाद पांच नंबर पर डेविड मिलर और छह नंबर पर मंदीप सिंह बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। सात नंबर पर पहले मैच में 2 विकेट लेने वाले सैम कर्रन की वापसी हो सकती है।
KXIP की गेंदबाज़ी
शमी, टाई और अश्विन के ज़िम्मे रहेगी गेंदबाज़ी
इस मैच में भी मिस्ट्री स्पिनर वरुन चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। वरुन चक्रवर्ती ने पिछले मैच में 35 रन देकर 1 विकेट लिया था।
वहीं कप्तान आर अश्विन दूसरे स्पिन गेंदबाज़ी की भूमिका अदा करते नज़र आएंगे।
इसके बाद मोहम्मद शमी और एंड्रयू टाई के रूप में दो तेज़ गेंदबाज़ होंगे। दोनों ने पिछले मैच में 1-1 विकेट अपने नाम किया था।
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए होम ग्राउंड पर यह इस सीज़न का पहला मैच है।
MI की गेंदबाज़ी
सेम टीम के साथ उतर सकती है मुंबई इंडियंस
पिछले मैच में RCB को हराने के बाद मुंबई इंडियंस इस मैच में सेम टीम के साथ उतर सकती है। इसका मतलब है कि एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक पारी की शुरूआत कर सकते हैं।
तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव और चार नंबर पर युवराज सिंह का खेलना तय है।
पांच नंबर पर कीरन पोलार्ड, छह नंबर पर हार्दिक पंड्या और सात नंबर पर क्रुणाल पंड्या इस टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं।
MI की गेंदबाज़ी
मलिंगा, बुमराह और मार्कंडेय के ज़िम्मे रहेगी गेंदबाज़ी
पिछले मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह एक बार फिर मुंबई के मेन तेज़ गेंदबाज़ होंगे।
वहीं लसिथ मलिंगा और मिचेल मैक्लेंघन मुंबई के अन्य ते़ज़ गेंदबाज़ होंगे। मलिंगा ने पिछले मैच के आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी और मुंबई को मैच जिताया था।
स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी एक बार फिर मयंक मार्कंडेय के युवा कंधो पर रहेगी। मयंक, ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के साथ स्पिन विभाग संभालेंगे।
प्लेइंग इलेवन
KXIP और MI की संभावित प्लेइंग इलेवन
KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज अहमद, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम कर्रन, आर अश्विन (कप्तान), वरुन चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी और एंड्रयू टाई।
MI की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मयंक मार्कंडेय, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और मिचेल मैक्लेंघन।
Dream XI
KXIP बनाम MI: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर।
विकेटकीपर- केएल राहुल (उप-कप्तान)।
2 ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या और आर अश्विन।
3 तेज़ गेंदबाज़- लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
1 स्पिनर- वरुन चक्रवर्ती।
टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।