IPL 2019: CSK को प्लेऑफ से पहले लगा बड़ा झटका, केदार जाधव हुए चोटिल
क्या है खबर?
IPL 2019 में प्लेऑफ मैचों से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, बीते रविवार को KXIP के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में केदार जाधव को फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका IPL 2019 के शेष मैचों में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
जाधव के चोटिल होने की जानकारी CSK के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दी।
CSK 7 मई को MI के खिलाफ पहला क्वालीफायर मैच खेलेगी।
बातचीत
टूर्नामेंट में जाधव हमारे लिए आगे नहीं खेलेंगे- स्टीफन फ्लेमिंग
CSK के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि चोट के बाद जाधव काफी असहज महसूस कर रहे थे।
फ्लेमिंग ने कहा, "सोमवार को जाधव का स्कैन और एक्स-रे मिल जाएगा। मुझे नहीं लगता कि जाधव हमारे लिए इस टूर्नामेंट में फिर से दिखेंगे।"
फ्लेमिंग ने आगे कहा, "जाधव कुछ असुविधा में है और साथ ही उनका ध्यान विश्व कप की ओर है। हम आशा करते हैं कि उनकी चोट गंभीर नहीं होगी, लेकिन यह अच्छा नहीं लग रहा था।"
केदार जाधव
इस तरह जाधव को लगी थी चोट
रविवार को KXIP के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान केदार जाधव को बांए कंधे में चोट लगी थी।
दरअसल, KXIP की पारी के 14वें ओवर में जाधव जब डीप स्क्वायर लेग में फील्डिंग कर रहे थे। तब रविंद्र जडेजा ने निकोलस पूरन को रन आउट करने के लिए गेंद ड्वेन ब्रावो की तरफ (बॉलिंग साइट) फेंकी, तभी गेंद को रोकने के चक्कर में जाधव के कंधे में चोट लग गई।
इसके बाद जाधव मैदान से बाहर चले गए।
जानकारी
IPL 2019 में खामोश रहा है केदार जाधव का बल्ला
IPL के 12वें सीज़न में केदार जाधव का बल्ला खामोश रहा है। इस सीज़न के 14 मैचों में जाधव ने 18.00 की औसत और 95.85 के स्ट्राइके रेट से सिर्फ 162 रन बनाए हैं। ऐसे में चेन्नई को प्लेऑफ में उनकी ज़्यादा कमी नहीं खलेगी।