न्यूजीलैंड बनाम भारत: चौथे टी-20 में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड, विलियमसन रच सकते हैं इतिहास
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ का चौथा मैच शुक्रवार, 31 जनवरी को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक दो टी-20 खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में शुक्रवार को भारतीय टीम वेस्टपैक स्टेडियम में जीत का खाता खोलने की पूरी कोशिश करेगी।
वहीं, न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर अब तक एक भी टी-20 नहीं हारा है।
इतिहास
चौथे टी-20 में केन विलियसन रच सकत हैं इतिहास
टी-20 इंटरनेशनल में केन विलियमसन के नाम बतौर कप्तान 42 मैचों में 1,243 रन हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ चौथे टी-20 में विलियमसन 31 रन बनाकर टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
वर्तमान में यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस के नाम है। प्लेसिस ने टी-20 इंटरनेशनल के 40 मैचों में बतौर कप्तान 1,273 रन बनाए हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (1,126) हैं।
रिकॉर्ड
केएल राहुल भी अपने नाम कर सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर टी-20 इंटरनेशनल में दो अर्धशतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में राहुल ने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर एमएस धोनी के सबसे ज्यादा (2) अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
ऐसे में चौथे टी-20 में अर्धशतक लगाकर राहुल भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
जानकारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार लगातार चार टी-20 जीत सकता है भारत
चौथे टी-20 में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को उसके घर में लगातार चार टी-20 हराने वाली दुनिया की पहली टीम बन सकती है। इसके साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी छठी जीत भी दर्ज कर सकती है।
'मैन ऑफ द मैच'
सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' जीतने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से विराट कोहली और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के नाम है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में 12-12 'मैन ऑफ द मैच' जीते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में कोहली इस रिकॉर्ड को पूरी तरह से अपने नाम कर सकते हैं।
साथ ही चौथे टी-20 में शतक लगाकर कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय भी बन सकते हैं।
रिकॉर्ड्स
इन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं ये खिलाड़ी
चौथे टी-20 में तीन छक्के लगाकर कॉलिन मुनरो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले विश्व के तीसरे बल्लेबाज़ बन सकते हैं। इस लिस्ट में अभी क्रिस गेल (105) तीसरे नंबर पर हैं।
चौथे टी-20 में एक छक्का लगाकर रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में 125 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन सकते हैं।
वहीं, मार्टिन गप्टिल चौथे टी-20 में एक छक्का लगाकर टी-20 इंटरनेशनल में 120 छक्के लगाने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं।
क्या आप जानते हैं?
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली
चौथे टी-20 में दो कैच पकड़ कर किंग कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं। वर्तमान में यह रिकॉर्ड सुरेश रैना (42 कैच) के नाम है। वहीं, रोहित शर्मा (40 कैच) भी इस रेस में बन हुए हैं।
विकेट
टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ बन सकते हैं युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल के नाम 40 टी-20 में 54 विकेट हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 में दो विकेट लेकर चहल टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन सकते हैं।
रविंद्र जडेजा (39 विकेट) चौथे टी-20 में तीन विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन सकते हैं।
दो विकेट लेकर ईश सोढ़ी टी-20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज़ बन सकते हैं।