चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐसा रहा सफर, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उनका आखिरी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इस कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले और इसी के साथ अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो गया।
अफगानिस्तान की टीम हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में 1 मैच जीतने में सफल रही।
ऐसे में इस संस्करण में अफगानिस्तान के सफर पर एक नजर डालते हैं।
सफर
ग्रुप-B में तीसरे स्थान पर रही अफगानिस्तान
अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 107 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम से रहमत शाह ने 90 रन की पारी खेली थी।
इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उसे 8 रन से शानदार जीत मिली थी।
तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। ग्रुप-B में अफगानिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर रही। तालिका में वह इंग्लैंड से बेहतर टीम साबित हुईं।
रन
अफगानिस्तान के इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस संस्करण में अफगानिस्तान से सर्वाधिक रन इब्राहिम जादरान ने बनाए। उन्होंने अपनी 3 पारियों में 72 की औसत के साथ 216 रन बनाए, जिसमें 1 शतक भी शामिल रहा।
अजमतुल्लाह उमरजई ने 3 पारियों में 42 की औसत और 104.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 126 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 67 रन की पारी खेली थी।
रहमत ने 3 मैच में 35.33 की औशत से 106 रन अपने नाम किए थे।
विकेट
इन गेंदबाजों ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट उमरजई ने लिए। उन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 20 की औसत से 7 विकेट झटके। इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 5 विकेट हॉल भी लिया।
उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 3 मैच की 3 पारियों में 30.25 की औसत से 4 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट 5.76 की रही।
फजलहक फारूकी ने 3 मुकाबलों में 2 विकेट अपने नाम किए।
इतिहास
जादरान ने रचा इतिहास
जादरान इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने इंग्लैंड के बेन डकेट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इसी संस्करण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन बनाए थे।
यह वनडे प्रारूप में किसी भी अफगानी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है।
जादरान की यह वनडे में 150 से अधिक रन की दूसरी पारी रही। इससे पहले वह श्रीलंका के खिलाफ 2022 में 162 रन बना चुके थे।